गर्मी के गश में प्रशिक्षु शिक्षिका बेहोश

बहराइच : विकास खंड तेजवापुर के प्राथमिक विद्यालय बेड़नापुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही एक प्रशिक्षु

By Edited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 11:55 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 11:55 PM (IST)
गर्मी के गश में प्रशिक्षु शिक्षिका बेहोश

बहराइच : विकास खंड तेजवापुर के प्राथमिक विद्यालय बेड़नापुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही एक प्रशिक्षु शिक्षिका गर्मी के चलते गश खाकर अचेतावस्था में गिर पड़ी। आनन फानन में उसे ट्रे¨नग अध्यापकों व अन्य प्रशिक्षु शिक्षक शिक्षिकाएं उसे लेकर जिला चिकित्सालय उपचार के लिए लेकर पहुंचे, जहां आपातकालीन कक्ष में उसे उपचार के लिए भर्ती किया गया।

शुक्रवार को तेजवापुर के बीआरसी भवन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रशिक्षु शिक्षिका वैशाली गर्मी के चलते बेहोश होकर गिर पड़ी। तत्काल ट्रेनर अनिल ¨सह व वरिष्ठ एबीआरसी एम .सिराजुद्दीन न्यूटन सहित प्रशिक्षु शिक्षिका रंजना, सुषमा, गरिमा, रागिनी, पूजा, अन्नू, सविता, लता, अमिता, रुचि, अर्चना, प्रिया, प्रियदर्शिनी, दुर्गेश सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंची। मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने तत्काल उपचार शुरू किया। चिकित्सकों के अनुसार प्रशिक्षु शिक्षिका गर्मी के चलते बेहोश हुई थी।

chat bot
आपका साथी