पौधरोपण पर्यावरण संरक्षण का सरल उपाय : यासर

बहराइच : वन प्रभाग बहराइच के तत्वावधान में ग्राम सासरपारा में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित

By Edited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 11:53 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 11:53 PM (IST)
पौधरोपण पर्यावरण संरक्षण का सरल उपाय : यासर

बहराइच : वन प्रभाग बहराइच के तत्वावधान में ग्राम सासरपारा में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री यासर शाह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का सबसे सरल उपाय पौधरोपण है। ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण कर हम अपने पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बना सकते हैं। धरती को हरा-भरा रखकर ही वर्तमान और भावी पीढ़ी के बेहतर कल की उम्मीद की जा सकती है। शाह ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से जहां विगत तीन वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश का चहुमुखी विकास हुआ है वहीं सूबे के ग्रीन कवर में भी बढ़ोत्तरी हुई है।

राज्यमंत्री ने वन विभाग का आह्वान किया कि पौधरोपण कार्यक्रम से सभी सरकारी संगठनों के साथ-साथ गैर सरकारी संगठनों, शिक्षक संस्थाओं तथा आमजन को जोड़ा जाय। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों की सफलता के लिए जनसहभागिता बहुत जरूरी है। उन्होंने पौधरोपण के साथ-साथ उनकी सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि सुरम्य वनों से आच्छादित भूमि का निवासी होना गौरव की बात है। धरती की सुरक्षा के लिए वनों की उपयोगिता को देखते हुए प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि हमें अपनी निजी मांगलिक कार्यक्रमों के अवसर पर पौधरोपण अवश्य करना चाहिए। मंत्री ने कहा कि ग्रीन कवर को बढ़ाकर तमाम तरह की दैवीय आपदाओं से बचा जा सकता है। जिलाधिकारी अभय ने कहा कि प्रदेश के ग्रीन कवर को बढ़ाना मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि वर्ष में जिले को नौ लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिला प्रशासन का प्रयास होगा कि लक्ष्य से अधिक पौधे लगाए जाएं और ज्यादा से ज्यादा पौधों की सुरक्षा भी की जाय। मुख्य वन संरक्षक मध्य जोन मनोज सिन्हा ने विभाग की ओर से आश्वस्त किया कि जिले में लक्ष्य से अधिक पौधे लगवाए जाएंगे और उनकी समुचित सुरक्षा भी की जाएगी। कार्यक्रम के अंत में प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच अखिलेश पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि सहित मौजूद अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने पौधरोपण किया। इस मौके पर एसपी नेहा पांडेय, एएसपी जयशंकर पांडेय, डीडीओ एसएन श्रीवास्तव, एसडीएम सदर रमेशचंद्र शुक्ल, एसडीओ नानपारा पीके राय, आरओ बहराइच रुस्तम परवेज, पूर्व प्रमुख भगौती प्रसाद कैराती आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी