शौचालय-अतिरिक्त कक्ष का निर्माण अधूरा, 12 शिक्षक निलंबित

बहराइच : परिषदीय स्कूलों में वर्ष 2014-15 में स्वीकृत शौचालय एवं अतिरिक्त कक्षा कक्ष के निर्माण कार्

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 11:52 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 11:52 PM (IST)
शौचालय-अतिरिक्त कक्ष का निर्माण अधूरा, 12 शिक्षक निलंबित

बहराइच : परिषदीय स्कूलों में वर्ष 2014-15 में स्वीकृत शौचालय एवं अतिरिक्त कक्षा कक्ष के निर्माण कार्य का निरीक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.अमरकांत ¨सह ने किया। अपने साथ उन्होंने अलग-अलग ब्लॉकों में खंड शिक्षा अधिकारियों से निरीक्षण कराया। निर्माण कार्य अधूरा व शनिवार से शुरू न होने पर अलग-अलग स्कूलों के 12 शिक्षक निलंबित किए गए हैं। 25 का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है। बीएसए ¨सह ने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक सर्वशिक्षा अभियान के दिनांक 13 मई के पत्र के क्रम में राज्य परियोजना निदेशक ने निर्देश दिया था कि 2014-15 में स्वीकृत शौचालय व अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण कार्य 30 जून तक अनिवार्य रूप से पूरा कर लिया जाय। इसको प्राथमिकता के आधार पर संज्ञान में लेते हुए प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को ग्रीष्माकालीन अवकाश पूरा होने तक विद्यालय खोले जाने के निर्देश दिए गए थे। बीएसए ने इस संबंध में बीते 19 मई को सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया था। पत्र में हवाला दिया गया था कि गर्मी की छुट्टियों में स्कूल खोलते हुए 30 जून तक निर्माण पूरा कराया जाय। यह निर्माण कार्य 23 मई से यदि शुरू नहीं हुए या 30 जून तक पूरा नहीं हुआ तो संबंधित अध्यापकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई कर दी जाएगी और कार्रवाई की जद में खंड शिक्षा अधिकारियों को भी लाया जाएगा। इसी क्रम में शनिवार को बीएसए ने निर्माण कार्य की हकीकत देखने के लिए स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। शौचालय सीट, टंकी, पाइप गड्ढा का कार्य, विद्यालय के फर्श का कार्य अपूर्ण है। अतिरिक्त कक्षों में प्लास्टर नहीं हुआ है। दरवाजा खिड़की नहीं लगे हैं। बीएसए के मुताबिक निलंबित शिक्षकों में प्रावि निबिया शाह अनवार अहमद ब्लॉक बलहा वर्तमान में प्रावि गुजरहना मिहींपुरवा में तैनात, प्रावि जुमईपुरवा बलहा प्रधानाध्यापक रीना, प्रावि केशवापुर प्रधानाध्यापक शबनम, प्रावि हरिवंशपुर रिसिया प्रधानाध्यापक मुहम्मद शमी, प्रावि दौलतपुर नवाबगंज प्रधानाध्यापक जितेंद्र मिश्र, प्रावि ²गराज¨सहपुरवा कैसरगंज प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश कुमार, प्रावि ग्यारहसौ रेती कैसरगंज चंद्रपाल ¨सह, प्रावि वाजपेयीपुरवा तजवापुर के साथ अन्य स्कूलों के कुल 12 शिक्षक शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी