एडीएम ने बांटी मुआवजे की धनराशि

बहराइच : तहसील सभागार महस में अपर जिलाधिकारी विद्याशंकर ¨सह ने फसल नुकसान व अग्निकांड पीड़ित परिवारो

By Edited By: Publish:Thu, 23 Apr 2015 12:15 AM (IST) Updated:Thu, 23 Apr 2015 12:15 AM (IST)
एडीएम ने बांटी मुआवजे की धनराशि

बहराइच : तहसील सभागार महस में अपर जिलाधिकारी विद्याशंकर ¨सह ने फसल नुकसान व अग्निकांड पीड़ित परिवारों को राहत सहायता का चेक वितरण किया।

एडीएम ¨सह ने तहसील महसी क्षेत्र के पूरेसीताराम गांव निवासी अनिरुद्ध ¨सह, उमेश प्रताप, भगवानदीन सहित अन्य पीड़ितों को फसल नुकसान राहत सहायता की चेक सौंपी। बेल्हौरा निवासी आशिक अली को अग्निकांड में हुए नुकसान के लिए राहत सहायता की चेक दी।

विगत बाढ़ के दौरान पानी में डूबे घुरेहरीपुर निवासी साबिर की पत्नी शरीफुन को मुख्यमंत्री राहत कोष से मिली पांच लाख रुपये सहायता राशि की चेक सौंपी। एसडीएम महसी सहदेव कुमार मिश्र ने बताया कि तहसील क्षेत्र के 96 गांवों के 1557 किसानों को 38 लाख 45 हजार 640 रुपये की चेक का वितरण कराया जा रहा है। इस मौके पर तहसीलदार जमाल अहमद सिद्दीकी, सीओ आनंदवीर ¨सह, नायब तहसीलदार हरिश्चंद्र बीडीओ नफीस अहमद सहित अन्य मौजूद रहे।

कैसरगंज के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में शिविर लगाकर एडीएम विद्याशंकर ¨सह व एसडीएम जेपी ¨सह ने ग्राम डिहवा शेरबहादुर ¨सह के लगभग 26 किसानों को फसल क्षतिपूर्ति की चेक वितरित किया। शेर मुहम्मद, इब्राहीम, रामतेज, मलटू, माधव प्रसाद, जलील अहमद, बेचन अली, सकारुननिशा, केदारनाथ, राशिद अली, कृष्णानंद, आयना, मूलचंद्र व प्रेमचंद्र को फसल क्षतिपूर्ति के चेक वितरित किए गए। इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल मानिकचंद्र वर्मा, गिरधारी लाल, प्रधान कौशलेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी