बच्चों के लिए शुरू होगी पोस्टकार्ड योजना : जूही

बहराइच : राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष जूही ¨सह ने चित्तौरा, हुजूरपुर एवं तेजवापुर विकास

By Edited By: Publish:Wed, 25 Mar 2015 11:56 PM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2015 11:56 PM (IST)
बच्चों के लिए शुरू होगी पोस्टकार्ड योजना : जूही

बहराइच : राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष जूही ¨सह ने चित्तौरा, हुजूरपुर एवं तेजवापुर विकास खंड के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय बेगमपुर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षा पांच के आधा दर्जन छात्रों को परीक्षाफल का वितरण किया।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही वह समाज में मनचाहा स्थान अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह बच्चों के लिए पोस्टकार्ड योजना शुरू कर रही हैं। इससे बच्चे अपनी बात आयोग तक पहुंचा सकते हैं। आयोग अध्यक्ष ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय रंजीतपुर, खरगौली, सीएचसी चित्तौरा, स्वास्थ्य केंद्र रमवापुर, आंगनबाड़ी केंद्र रंजीतपुर, खरगौली, सुखनदिया एवं बेगमपुर का निरीक्षण कर विद्यालयों में मध्याह्न भोजन, नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक एवं ड्रेस वितरण, स्कूल प्रबंध समिति की बैठकों, छात्र-छात्राओं के नामांकन एवं उपस्थिति, शिक्षा की गुणवत्ता, बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय की व्यवस्था तथा साफ-सफाई की स्थिति, आंगनबाड़ी केंद्रों पर पुष्टाहार की उपलब्धता एवं वितरण, स्वास्थ्य केंद्रों पर दी जाने वाली सेवाओं, राजीव गांधी किशोरी बालिका सशक्तीकरण योजना, मातृ शिशु कल्याण योजना, जननी सुरक्षा योजना, दवा की उपलब्धता, चिकित्सकों एवं अन्य संबंधित स्टाफ की स्थिति आदि की जानकारी ली। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष रामतेज यादव मौजूद रहे।

कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की और सीएमओ डॉ.कुलभूषण जैन को बताया कि निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों पर रेफरल पंजिका और रिपोर्टिंग की व्यवस्था भी सुदृढ़ नहीं है। रमवापुरवा में अनुपस्थित पाए गए फार्मासिस्ट के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.अमरकांत ¨सह को स्कूलों के बच्चों का रूटीन स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कराने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्रों पर संतोषजनक व्यवस्था न पाए जाने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य को कड़े निर्देश दिए गए। श्रम प्रवर्तन अधिकारी को जिला स्तर पर चाइल्ड ट्रै¨कग टास्कफोर्स का गठन कराए जाने का निर्देश दिया। इस मौके पर एडीएम विद्याशंकर ¨सह, एसडीएम सदर सत्येंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट बच्चेलाल, डीपीआरओ एके ¨सह, सपा के हाजी अनवर खान, जिला कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जीतेंद्र प्रताप ¨सह जीतू सहित अन्य मौजूद रहे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन स्थित आवासीय एक्सीलरेटेड लर्निंग कैंप के निरीक्षण के लिए पहुंची राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष जूही ¨सह ने ²ष्टिबाधित एवं मूकबधिर बच्चों को फल का पैकेट वितरित किया।

chat bot
आपका साथी