मौसम ने बिखेरी बहुरंगी छटा

बहराइच : गुरुवार का दिन मौसम के तीन पहर जैसा रहा। लोगों की सुबह जब नींद खुली तो सूरज की उजली किरण घर

By Edited By: Publish:Thu, 22 Jan 2015 11:38 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jan 2015 11:38 PM (IST)
मौसम ने बिखेरी बहुरंगी छटा

बहराइच : गुरुवार का दिन मौसम के तीन पहर जैसा रहा। लोगों की सुबह जब नींद खुली तो सूरज की उजली किरण घर-घर में पहुंच चुकी थी। दिन के अच्छे अनुमान से गृहणियों ने घर की साफ-सफाई और जरूरी कामों को करने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ी। दोपहर होते-होते आसमान में बादल छा गए और शाम को बारिश का आगाज हो गया। अंतिम पहर में कड़ाके की ठंड और बढ़ने की आहट से लोग रजाई में दुबक गए।

आज मौसम ने अपनी बहुरंगी छटा दिखाई। शानदार आगाज के बाद कड़ाके की ठंड और बढ़ने से लोग मौसम के तेवर से सिहर उठे। सुबह से रुक-रुक कर चलने वाली हवाओं का सिलिसला शाम तक बदस्तूर जारी रहा। सर्द हवाओं के झोंकों ने लोगों की सिहरन बढ़ा दी। तापमान गिरने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई। जिन स्थानों पर लोग अपने प्रयासों से अलाव जला रहे थे, वहां भी तपिश की उम्मीद नाउम्मीदी में तब्दील रही। अभिभावक स्कूलों के बंद करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन स्कूल बंद करने को लेकर प्रशासन मौसम की टोह लेने में जुटा है। बदले मौसम के रुख के बाद गणतंत्र दिवस की तैयारियां प्रभावित हुई हैं।

chat bot
आपका साथी