यूपी व महाराष्ट्र के पहलवानों का रहा दबदबा

बहराइच : पयागपुर के रेलवे मैदान पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कुश्ती दंगल में महाराष्ट्र और यूपी के

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 12:15 AM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 12:15 AM (IST)
यूपी व महाराष्ट्र के पहलवानों का रहा दबदबा

बहराइच : पयागपुर के रेलवे मैदान पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कुश्ती दंगल में महाराष्ट्र और यूपी के पहलवानों का दबदबा रहा। दंगल के पहले दिन देवीपाटन मंडल केशरी पहलवान दिग्विजय त्रिपाठी ने बिहार के लल्लू पहलवान को चित कर दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी।

राष्ट्रीय कुश्ती दंगल का आयोजन पूर्व मंडल केशरी श्रीकृष्ण पहलवान व राजनारायण ने किया। आज की प्रतियोगिता में पहला मुकाबला झांसी के पहलवान अंकित व डीएलडब्ल्यू वाराणसी के पहलवान अशोक के बीच हुआ, जो बराबरी पर छूटा। इसके बाद झांसी के ही अंकित ने बहराइच के सुनील सिंह को पटकनी दी। ग्वालियर मध्य प्रदेश के पहलवान शिवम को हनुमानगढ़ी अयोध्या के बजरंगी पहलवान ने चित किया। वाराणसी के अरविंद यादव ने विकास पहलवान को तथा महाराष्ट्र केशरी अनिल माने ने वाराणसी के अरविंद को हराया। शनिवार का सबसे रुचिकर मुकाबला बिहार के लल्लू पहलवान व देवीपाटन मंडल केशरी दिग्विजय त्रिपाठी के बीच हुआ। जिसमें त्रिपाठी ने लल्लू को चित कर दिया। पूर्वाचल केशरी उत्तम त्रिपाठी और महाराष्ट्र केशरी अनिल माने के बीच हुई कुश्ती में उत्तम ने अनिल को हराया। कुश्ती के संयोजक पूर्वाचल केशरी उत्तम पहलवान उद्घोषक का दायित्व निभा रहे थे। इस मौके पर ओमप्रकाश मिश्र, लाडिला प्रसाद शुक्ल, रूद्रदेव उपाध्याय, रामशिरोमणि पांडेय, नागा शर्मा, बब्बू शर्मा, शैलेंद्र यादव, पवन सिंह व रामानुज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी