भाईचारे का संदेश देते हैं त्योहार

पयागपुर/जरवल(बहराइच): चेहल्लुम के मद्देनजर शुक्रवार को पयागपुर व जरवल में शांति समिति की बैठक हुई।

By Edited By: Publish:Sat, 13 Dec 2014 09:28 PM (IST) Updated:Sat, 13 Dec 2014 09:28 PM (IST)
भाईचारे का संदेश देते हैं त्योहार

पयागपुर/जरवल(बहराइच): चेहल्लुम के मद्देनजर शुक्रवार को पयागपुर व जरवल में शांति समिति की बैठक हुई। लोगों से त्योहार सकुशल व भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई।

पयागपुर थाने में आयोजित बैठक की अध्यक्षता सीओ रिसिया मो.अकमल खान ने की। उन्होंने ताजियादारों की समस्याएं सुनी और स्थानीय पुलिस कर्मियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहार हमें अमन और भाईचारे का संदेश देते हैं। त्योहारों को मिलजुल कर प्रेम पूर्वक मनाना चाहिए। सीओ श्री खान ने क्षेत्र के गांवों में सुरक्षा समितियों के गठन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नागरिक ग्राम सुरक्षा समितियों के माध्यम से पुलिस कर्मियों से तालमेल बनाकर गांव की सुरक्षा करें। बैठक में जिपं सदस्य रामजी यादव, प्रधान रामजनक सिंह, कमलेश पासवान, बीडीओ विजय गौतम, बाबूलाल, जुनेद अहमद, नौशाद खां, मिज्जन खां, प्रभारी एसओ पवन कुमार सिंह, अजीत पांडेय, शैलेंद्र पाठक, हरीकृष्ण शुक्ल सहित दोनों समुदायों के लोग मौजूद रहे। उधर जरवल पुलिस चौकी प्रांगण में सीओ कैसरगंज राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। संचालन थानाध्यक्ष जरवल रोड कपिल मुनि सिंह ने किया। सीओ श्री सिंह ने कहा कि यदि जुलूस के दौरान कोई दिक्कत आती है तो अवगत करायें। समस्या का त्वरित समाधान किया जाएगा। जुलूस के समय साफ सफाई की मांग की गई। नपं अध्यक्ष मुहम्मद अनीस राइनी ने सफाई, पेयजल एवं अलाव जलवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी भगौती प्रसाद मिश्र, प्रमोद कुमार, कारी शकील अहमद, श्रीओम जायसवाल, कमाल अहमद, वाहिद कमाल, तस्कीर अहमद सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी