सीखे लैपटॉप रखरखाव के तरीके

By Edited By: Publish:Sun, 14 Jul 2013 01:19 AM (IST) Updated:Sun, 14 Jul 2013 01:20 AM (IST)
सीखे लैपटॉप रखरखाव के तरीके

बहराइच : शनिवार को मिथलेश नंदिनी रेशमा आरिफ महाविद्यालय में लैपटॉप वितरण के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को विशेषज्ञों की टीम ने रखरखाव के तरीके बताए।

विशेषज्ञ सुमित सिंह व अजयजीत सिंह ने छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर और लैपटॉप संबंधी पूरी जानकारी दी। लैपटॉप प्रशिक्षण की पूरी प्रक्रिया समझाई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.परमानंद पांडेय और प्रवक्ता अनीता शुक्ला ने लैपटॉप रखरखाव संबंधी जानकारी दी। अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया कि चयनित 466 छात्र-छात्राओं में 402 ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि जिन प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण में भाग नहीं लिया है, उन्हें दोबारा तिथि आने पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी