रास्ते पर जलभराव से आवागमन में परेशानी

रंछाड-मांगरौली मार्ग की सड़क पर जलभराव व कीचड़ से आवागमन में क्षेत्रवासियों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 09:29 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 09:29 PM (IST)
रास्ते पर जलभराव से आवागमन में परेशानी
रास्ते पर जलभराव से आवागमन में परेशानी

बागपत, जेएनएन। रंछाड-मांगरौली मार्ग की सड़क पर जलभराव व कीचड़ से आवागमन में क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

रंछाड गांव के बाहरी हिस्से से मांगरौली और पुसार जाने वाले बाइपास की सड़क पर जलभराव व कीचड़ से गुजरने वाले कई गांवों के लोगों को आवागमन में असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। आए दिन यहां हादसों के कारण वाहन चालक चोटिल हो जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार बीडीओ व जनपद के अधिकारियों से सड़क के किनारे नाला बनवाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। बीडीओ राहुल वर्मा का कहना है कि ग्राम सचिव को जल्द समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी