यूजी कक्षाओं की कट ऑफ जारी, प्रवेश को उमड़ी भीड़

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए कट ऑफ मेरिट जारी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2020 12:05 AM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2020 05:09 AM (IST)
यूजी कक्षाओं की कट ऑफ जारी, प्रवेश को उमड़ी भीड़
यूजी कक्षाओं की कट ऑफ जारी, प्रवेश को उमड़ी भीड़

बागपत, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए कट ऑफ मेरिट जारी कर दी है। सोमवार से महाविद्यालय में पहली कट ऑफ के सापेक्ष प्रवेश प्रारंभ हुए। इस दौरान प्रवेश लेने वालों की भीड़ उमड़ी।

रविवार शाम विवि ने शहर के दिगंबर जैन कालेज, जनता वैदिक कालेज और जैन स्थानकवासी ग‌र्ल्स डिग्री कालेज की कटआफ जारी की। दिगंबर जैन कालेज के प्राचार्य डा. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि विवि की तरफ से जारी की गई कट ऑफ के तहत नौ अक्टूबर तक प्रवेश दिए जाएंगे। विवि की तरफ से निर्धारित नियमों के मुताबिक ही प्रवेश दिए जाएंगे। उन्होंने सभी प्रथम कट आफ में जगह बनाने वालों को निर्धारित समयावधि में प्रवेश सुनिश्चित कराने को कहा है। प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षणिक व आरक्षण संबंधी मूल प्रमाण पत्र व उनकी छाया प्रति साथ लाने को कहा है। पहले दिन सूचना बोर्ड पर चस्पा कट ऑफ लिस्ट देखने के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी। कट आफ में जगह पाने वालों ने वालों ने प्रवेश संबंधी प्रक्रिया को पूर्ण कर अपना एडमिशन कंफर्म कराया। कट ऑफ पर एक नजर

कालेज : दिगंबर जैन कालेज बड़ौत

पाठयक्रम यूआर ओबीसी एसी-एसटी

बीकाम 78.1 72.2 74.2

बीए 72 70 62-39

बीएससी मैथ 81 78.4 65.8

बीएससी स्टेट 77.8 75.2 73.2 कालेज : जनता वैदिक कालेज, बड़ौत

बीए 68.8 65.4 55.4-39

बीएससी एजी 76.6 74.7 70.4

बीएससी बायो 66.8 47.8 48.4

बीएससी मैथ 77.2 74.2 48

बीएससी स्टेट 70.2 58 58.2

chat bot
आपका साथी