केंटर लूटकर भाग रहे दो बदमाश दबोचे

बागपत: बालैनी पुलिस ने खुर्जा देहात से केंटर लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को वाहन समेत पकड़

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Nov 2017 12:04 AM (IST) Updated:Fri, 03 Nov 2017 12:04 AM (IST)
केंटर लूटकर भाग रहे दो बदमाश दबोचे
केंटर लूटकर भाग रहे दो बदमाश दबोचे

बागपत: बालैनी पुलिस ने खुर्जा देहात से केंटर लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को वाहन समेत पकड़ लिया है। केंटर में ही चालक बेहोश पड़ा मिल गया। बदमाशों ने केंटर में भरा सामान मेरठ में उतार दिया था। बदमाशों ने ट्रक लूट की एक और वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।

एसपी जयप्रकाश ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि एक नवंबर को बालैनी थाना एसओ राजपाल ¨सह हमराह के साथ वाहनों की चे¨कग कर रहे थे। उसी दौरान मेरठ से आ रहे एक केंटर को पुलिस ने रोक लिया। गाड़ी में बेहोश हालत में एक व्यक्ति कंबल में लिपटा हुआ था। केंटर में सवार चालक-परिचालक से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम मोहसिन पुत्र अनीश निवासी मोहल्ला कूकड़ा मंडी व अमीर आजम पुत्र मजहर हसन निवासी मुझैड़ा, थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर बताया।

एसपी ने बताया कि दोनों ने इस केंटर को 31 अक्टूबर की रात खुर्जा देहात जनपद बुलंदशहर से लूटा था तथा उसमें भरे माल को टीपी नगर मेरठ में उतार दिया। उसके बाद वे केंटर को लेकर बागपत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पकड़े गए। बेहोशी की हालत में चालक को मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच के बाद पुलिस ने कैंटर मालिक हीरा लाल पुत्र खेमचंद निवासी दुर्गा गली बाबरपुर शाहदरा थाना वेलकम दिल्ली को सूचना दी तो वह बालैनी थाना पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी।

एसपी ने बताया कि केंटर को आशीष मिश्रा पुत्र अंजनी मिश्रा निवासी तखत खेडा तेज गांव लालगंज जनपद रायबरेली चलाता है। आशीष 31 अक्टूबर को केंटर में दिल्ली के बवाना से गीजर लोड कर लखनऊ के लिए चला था। खुर्जा के पास एक ढाबे पर आशीष खाना खाने लगा। उसके बाद दो बदमाशों ने उसे चाय में नशीली दवाई खिला दी और उसे बांधकर गाड़ी में ही डाल दिया। उसके ऊपर कपड़ा डाल दिया।

एसपी ने बताया कि आरोपियों ने 30 अक्टूबर को हरियाणा से गाजियाबाद जा रहे एक ट्रक को भी लूट लिया था तथा चालक को बंधक बनाकर फेंक दिया था। इस वारदात को बागपत से 14 किमी दूर गाजियाबाद की ओर अंजाम दिया गया था। बागपत कोतवाली पुलिस ने लूटे गए ट्रक को सुभाष विहार, टिकरी कला थाना मंडुका जिला बाहरी दिल्ली में एक प्लाट से बरामद किया था। यह प्लाट करतार ¨सह पुत्र जिले ¨सह का है।

chat bot
आपका साथी