12 बीघा जमीन पर बाग लगाकर मनाया रक्षाबंधन

रक्षाबंधन पर पर्यावरण बचाने को गौरीपुर हबीबपुर गांव में सैकड़ों पौधे रोपकर पर्व मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 10:23 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:06 AM (IST)
12 बीघा जमीन पर बाग लगाकर मनाया रक्षाबंधन
12 बीघा जमीन पर बाग लगाकर मनाया रक्षाबंधन

बागपत, जेएनएन। रक्षाबंधन पर पर्यावरण बचाने को गौरीपुर हबीबपुर गांव में सैकड़ों पौधे रोपकर उनकी सुरक्षा का वचन लेने की अनूठी पहल की गई है। पर्यावरण प्रहरी कृष्णपाल सिंह डौला तथा दर्जनों ग्रामीणों ने गौरीपुर हबीबपुर में महात्मा मोहनदास के स्थल की 12 बीघा सार्वजनिक जमीन पर नींबू, आंवला, बेल पत्थर, करौंदा, शरीफा, कटहल और अमरूद आदि फलदार 300 पौधे रोपकर बाग लगाया है।

वहीं, 600 पौधे किसानों को खेतों में लगाने को बांटकर रक्षा का वचन दिलाया है। कृष्णपाल सिंह ने बताया कि ग्रामीण एवं पर्यावरण विकास संस्थान, मोहनदास कमेटी गौरीपुर, मिशन समृद्धि, दिशा संस्थान तथा सस्टेनेबल ग्रीन इनिशिएटिव के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण एवं पौधे वितरित किए गए। अब तक विभिन्न गांवों में तीन हजार पौधे रोपित करा चुके हैं। तीन हजार पौधे और लोगों को इस संकल्प के साथ मुफ्त देंगे कि रोपकर उनकी रक्षा करेंगे। प्रधान वीरेंद्र सिंह, मनोज, सचिन, भबूती, लवली और अभिषेक आदि युवाओं ने पौधारोपण में सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी