एसपी से मिलेगा व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल

शहर में दीपावली पर पुलिस द्वारा व्यापारियों के पटाखों का जब्त और नष्ट करने के मामले को लेकर बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 12:01 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 12:01 AM (IST)
एसपी से मिलेगा व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल
एसपी से मिलेगा व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल

बागपत, जेएनएन। शहर में दीपावली पर पुलिस द्वारा व्यापारियों के पटाखों का जब्त और नष्ट करने के मामले को लेकर सोमवार को शहर में फिर व्यापारियों की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही एसपी से मिलेगा और संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों के पर कार्रवाई की मांग करेगा।

यदि कोई कार्रवाई नहीं होती है तो डीजीपी, अपर प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री से मिलेगा। बैठक में बाबूराम, मनोज जैन, डाक्टर इरफान मलिक, अलाउद्दीन, हाजी बिलाल, चमन लाल, सौरभ जैन, अतुल जैन, डिपल, निशांत जिदल, संदीप जैन, अभिषेक जैन, सलमान कुरैशी, अनुज जैन, शुभम जैन, मनोज जैन, अजय जैन, हाजी जमीरउद्दीन अब्बासी आदि मौजूद रहे। जलभराव व गंदगी से लोग परेशान

टीकरी कस्बे की कई गलियों में जलभराव व गंदगी होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाराज लोगों ने सोमवार को हंगामा कर गलियों में सफाई कराने की मांग की है। यह समस्या तालाब की खोदाई न होने और पानी ओवरफ्लो होने के कारण हो रही है। समस्या का समाधान न होने पर ओमवीर, सतीश, रतन, राहुल आदि मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे। कार्रवाई की

दोघट थाना पुलिस ने झगड़ा कर रहे चार लोगों को पकड़कर उनके खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की है। जिनके खिलाफ कार्रवाई हुई है उनके नाम नरेश, उदयवीर निवासी हिम्मतपुर सूजती, ब्रजपाल व कृष्णपाल निवासी पलड़ी शामिल है। डीएम ने दिए निर्देश

डीएम शुकंतला गौतम ने कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर आइएमए के पदाधिकारियों व चिकित्साधिकारियों के साथ बैठक की थी। डीएम ने पदाधिकारियों से कहा कि प्राइवेट चिकित्सक सभी संदिग्ध खांसी, जुकाम व सांस संबंधी समेत अन्य रोगों के गंभीर मरीजों का उपचार एंटीजन कोरोना टेस्ट कराने के बाद ही करें।

chat bot
आपका साथी