खत भेजकर दी मंडप में दूल्हे को गोली मारने की धमकी

जागरण संवाददाता, बागपत : शादी से पहले दुल्हन के घर पर पहुंचे धमकी भरे खत से पूरा परिवा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 10:01 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 10:01 PM (IST)
खत भेजकर दी मंडप में दूल्हे को गोली मारने की धमकी
खत भेजकर दी मंडप में दूल्हे को गोली मारने की धमकी

जागरण संवाददाता, बागपत :

शादी से पहले दुल्हन के घर पर पहुंचे धमकी भरे खत से पूरा परिवार दहशत में है। खत में मंडप में दूल्हे को गोली मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। अब पुलिस शादी कड़ी सुरक्षा में संपन्न कराएगी।

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी दिल्ली के एक युवक के साथ 13 दिसंबर को होनी है। दोनों परिवार शादी की तैयारी में लगे हुए हैं। युवती के घर पर 14 नवंबर को डाक से खत पहुंचा। इसमें युवक (दूल्हे) के परिवार के चरित्र पर सवाल उठाया गया है। धमकी दी गई कि यदि उस युवक से शादी की, तो मंडप में ही खून खराबा कर दिया जाएगा। दूल्हे को गोली मार दी जाएगी। इसलिए शादी मत करना। परिवार को भी अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। इससे परिवार दहशत में है। युवती के पिता ने डाक से एसपी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की थी। पता चलते ही पुलिस हरकत में आ गई। कोतवाली एसएसआइ धर्मेंद्र ¨सह संधु का कहना है कि इस मामले में अज्ञात में मुकदमा दर्ज हुआ है। जल्द ही धमकी भरी चिट्ठी पहुंचाने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शादी समारोह में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी