चोरों ने घर व शराब का ठेका खंगाला, ग्रामीण गुस्से में

भागौट गांव में धावा बोलकर चोर एक मकान व शराब के ठेके से हजारों का सामान चोरी कर ले गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 10:32 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 10:32 PM (IST)
चोरों ने घर व शराब का ठेका खंगाला, ग्रामीण गुस्से में
चोरों ने घर व शराब का ठेका खंगाला, ग्रामीण गुस्से में

बागपत, जेएनएन। भागौट गांव में धावा बोलकर चोर एक मकान व शराब के ठेके से हजारों का सामान चोरी कर ले गए। ठेके पर दो माह पूर्व हुई चोरी का राजफाश नहीं होने से ग्रामीणों में गुस्सा है। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई को मांग की है।

विनयपुर निवासी मनोज पुत्र जगदीश प्रसाद भागौट में शराब के ठेके पर सेल्समैन है। रोजाना की भांति सोमवार रात भी मनोज दुकान बंदकर घर गया था। मंगलवार को सुबह दुकान खोली तो देखा कि शटर टूटा हुआ था। अंदर रखीं देशी शराब की 17 पेटियां भी चोरी थी। शोर शराबा सुनकर आसपास के दुकानदार भी पहुंचे। दुकानदारों ने बताया कि 10 अगस्त को भी ठेके पर चोरी हुई थी। उसका भी पुलिस अभी तक राजफाश नहीं कर सकी हैं। इसके अलावा चोरों ने राजू पुत्र गजराज के मकान को भी निशाना बनाया था। यहां से चोर 28 हजार नगदी व दो मोबाइल चोरी कर ले गए। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। पीड़ितों ने थाने पर तहरीर दी है। जल्द चोर नहीं पकड़ने पर ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी