शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार पर 21 शिक्षक सम्मानित

बीएसए राघवेंद्र सिंह ने शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार एवं शिक्षा के क्षेत्र में विकास पर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 09:50 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 09:50 PM (IST)
शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार पर 21 शिक्षक सम्मानित
शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार पर 21 शिक्षक सम्मानित

बागपत, जेएनएन। बीएसए राघवेंद्र सिंह ने शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 21 अध्यापकों को सिसाना गांव के प्राथमिक स्कूल में आयोजित समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार के अंतर्गत अरविदो सोसायटी द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। अरविदो सोसाइटी से अखिलेश दीक्षित ने कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन किया। इनोवेटिव पाठशाला के विषय में विस्तारपूर्वक से जानकारी दी।

बीएसए राघवेंद्र सिंह ने कहा कि इन अध्यापकों का कार्य सराहनीय रहा है। जिसके चलते उन्हें पुरस्कृत किया गया है। विचित्रावीर, आलोक गौर, दिनेश कुमार, संदीप पंवार, रीना रानी, राकेश देवी, अर्चना शर्मा, रविद्र कुमार सिरोही, श्वेता चौहान, नवनीत चौधरी, प्रतिभा कौशिक, रेनू कुमारी, मनोज, राजेश कुमार, रजनी, नेहा जैन, मनोज कुमारी, शालू मलिक, कविता सिंह, शिवानी और तोशी देवी सम्मानित हुए। कार्यक्रम में प्रभारी डीसी प्रशिक्षण राजपाल उपस्थित रहे। अधिकारियों के सामने रखेंगे शिक्षकों की समस्याएं

माध्यमिक शिक्षा संघ की तहसील की कार्यकारिणी की ओर से श्री यमुना इंटर कालेज बागपत में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष उमेश कुमार, जिला मंत्री सतयवीर सिंह, कोषाध्यक्ष रविदत्त शर्मा का स्वागत किया।

पदाधिकारियों ने शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। लंबित प्रकरणों को लेकर अधिकारियों से मिलकर समाधान कराएंगे। प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र सिंह आगामी छह मार्च को होने वाली शैक्षिक गोष्ठी होगी, जिसमें समस्याओं को इकट्ठा करेंगे। समस्या को प्रदेश, मंडल और जिला स्तर के अधिकारियों के समक्ष रखेंगे। मीडिया प्रभारी अजयराज शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष बल्लम सिंह, इंद्रपाल सिंह, प्रधानाचार्य मुकेश राज शर्मा, जगत सिंह ढाका, राजपाल सिंह, राजेंद्र शर्मा, नवीन गुप्ता आदि अध्यापक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी