एआरटीओ ने छात्रों को बताया यातायात नियम

डीएवी इंटर कालेज में तृतीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को आयोजित सड़क सुरक्षा विषय पर भाषण प्रतियोगिता का शुभारंभ एआरटीओ सुभाष राजपूत ने किया। कार्यक्रम में एआरटीओ ने कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने में स्कूली बच्चों की भूमिका अहम है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 07:16 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 07:16 PM (IST)
एआरटीओ ने छात्रों को 
बताया यातायात नियम
एआरटीओ ने छात्रों को बताया यातायात नियम

बागपत, जेएनएन: डीएवी इंटर कालेज में तृतीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को आयोजित सड़क सुरक्षा विषय पर भाषण प्रतियोगिता का शुभारंभ एआरटीओ सुभाष राजपूत ने किया। कार्यक्रम में एआरटीओ ने कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने में स्कूली बच्चों की भूमिका अहम है। यातायात के नियमों का सभी को पालन करना चाहिए। उन्होंने दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, ट्रिपल राइडिग न करने, निर्धारित गति में वाहन चलाने पर जोर दिया। यातायात नियमों करने के लिए विद्यार्थियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई। स्कूल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में तपिश प्रथम, अक्षय भारद्वाज द्वितीय, आकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह तोमर, त्रिलोक सिंह, राजेश सरोज, हरिओम, अजयवीर सिंह चौहान, विकास मानव आदि मौजूद थे। उधर, टीएसआइ धीरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल हरि कैलाश, अशोक कुमार, सतवीर ने राष्ट्रवंदना चौक पर रिफ्लेक्टिव टेप वाहनों पर चिपकाई और चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने की नसीहत दी।

chat bot
आपका साथी