मारपीट के विरोध में धरना देकर गरजे गन्नाकर्मी

बागपत जेएनएन। गन्ना पर्यवेक्षक सुनील कुमार के साथ गत दिवस मारपीट करने के आरोपित चार किसान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:56 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:56 PM (IST)
मारपीट के विरोध में धरना देकर गरजे गन्नाकर्मी
मारपीट के विरोध में धरना देकर गरजे गन्नाकर्मी

बागपत, जेएनएन। गन्ना पर्यवेक्षक सुनील कुमार के साथ गत दिवस मारपीट करने के आरोपित चार किसानों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गन्ना कर्मियों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया है। जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। गन्ना कर्मियों के धरना देने से बागपत, बड़ौत और मलकपुर क्षेत्र के अनेक किसानों को परेशानी हुई, क्योंकि समस्याओं का निराकरण नहीं करा पाए।

कर्मियों ने मारपीट करने वाले चारों किसानों की गिरफ्तारी कराने के साथ उनका गन्ना सट्टा बंद कराने तथा गन्ना विभाग से उनकी सदस्यता खत्म करने की मांग की। डीसीओ डा. अनिल कुमार भारती ने दो दिन में कार्रवाई कराने का आश्वासन देकर कर्मियों का धरना ख्त्म कराया। भरतवीर सिंह, ठाकुर अजय कुमार, राजेश, शेरद्दीन, दिग्विजय सिंह, साहिल, संदीप मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि गन्ना पौधे की जगह पेड़ी दर्ज कराने को लेकर ढिकौली के एक नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

संवाद सूत्र, अग्रवाल मंडी टटीरी: अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने मंगलवार को माता महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा को चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि बताया कि अग्र विभूति स्मारक अग्रोहा धाम से चलकर माता महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा एक दिसंबर को मुजफ्फरनगर से प्रारंभ होकर दो दिसंबर को पंचवटी धर्मशाला बड़ौत पहुंचेगी। वहां से भ्रमण कर बागपत के लिए प्रस्थान करेगी और अग्रसेन भवन बागपत-मेरठ हाइवे में विश्राम करेगी। उसके बाद टटीरी के लिए प्रस्थान करेगी। इसके तरह माता महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा पूरे प्रदेश में निकाली जाएगी। इस मौके पर युगल किशोर गर्ग, मनोज, दीपक गोयल, पंकज गुप्ता, डा. कमला अग्रवाल, राजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी