शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान

मुबारिकपुर गांव में शार्ट सर्किट से लगी आग से मकान में रखा लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने मशक्कत से आग पर काबू पाकर आसपास के मकानों को चपेट में आने से बचाया। े

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Sep 2019 08:53 PM (IST) Updated:Mon, 30 Sep 2019 08:53 PM (IST)
शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान
शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान

बागपत, जेएनएन। मुबारिकपुर गांव में शार्ट सर्किट से आग लगने से मकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाकर आसपास के मकानों को चपेट में आने से बचाया।

गांव में राजपाल प्रजापति पुत्र दुर्गा प्रजापति परिवार के साथ रहता था। रविवार रात को परिवार के सभी लोग आंगन में सो रहे थे। रात को किसी समय चल रही बिजली आपूर्ति के दौरान शार्ट सर्किट होने से कमरे में आग लग गई। कमरे में रखा सामान जलने पर उठे धुएं से सो रहे लोगों की आंख खुली। शोर सुनकर आसपास के लोग भी जाग गए। लोगों ने पानी व मिट्टी आदि डालकर आग पर काबू पाया। राजपाल के मुताबिक मकान में रखा फ्रिज, बैड, सोफा, संदूक, टीवी समेत करीब तीन लाख रुपये का सामान जल गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी