प्रकाश झा ने निभाया अतल ¨सह ठेकेदार का किरदार

यह किरदार निभाकर खुश हूं: प्रकाश झा। सांड़ की आंख फिल्म की फिर शू¨टग शुरू।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 12:03 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 12:03 AM (IST)
प्रकाश झा ने निभाया अतल ¨सह ठेकेदार का किरदार
प्रकाश झा ने निभाया अतल ¨सह ठेकेदार का किरदार

बिनौली: 'सांड़ की आंख' फिल्म की शू¨टग जौहड़ी में सोमवार को फिर शुरू हुई। प्रसिद्ध फिल्मकार व अभिनेता प्रकाश झा ने भी शू¨टग में भाग लिया।

अतल ¨सह के किरदार में नजर आए गंगाजल, राजनीति, चक्रव्यूह, आरक्षण आदि फिल्में बनाने वाले प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक प्रकाश झा ने शू¨टग के दौरान अतल ¨सह ठेकेदार का रोल किया। इस दौरान उन्होंने कुर्ता पायजामा पहनकर रोल किया। हुक्के पर बैठकर मौजूद ग्रामीणों ने चर्चा की। परिवार के लोगों को खेतीबाड़ी सहित कई विषयों पर बात की। उन्होंने आम आदमी की तरह घूमते हुए सड़क पर कई ग्रामीणों से बात की। इस दौरान उन्होंने इंटरनेशनल शूटर रवि जाटव व उनके साथ आए अन्य शूटरों संग फोटो भी ¨खचवाए।

इस दौरान प्रकाश झा से फिल्म में अपने किरदार के बारे में पूछने पर बताया कि अपना किरदार मुझे पसंद है, जिसको निभाकर वह खुश हैं। हालांकि वह दूसरे सवालों पर नहीं बोले। उन्होंने किरदार में वेशभूषा को लुक देने के लिए कंवरपाल प्रधान से उनकी गर्म चादर भी ले ली।

सभी कलाकारों ने फिर

लिया साग-रोटी का स्वाद

फिल्म शू¨टग के दौरान अभिनेत्री तापसी पन्नू, भूमि पेडनेकर, प्रकाश झा, तुषार हीरानंदानी आदि सह कलाकारों ने दादी प्रकाशी के घर परिवार के सदस्यों के साथ भोजन किया। इस दौरान सभी ने चने का साग, मक्के की रोटी, हरी चटनी, गुड़ और छाछ का भी स्वाद लिया। फिल्माए गए कई सीन

़िफल्म की शू¨टग के दौरान दोनों दादियों के बीच नोकझोंक, घर के कामकाज, पशुओं को चारा डालना, दूध निकलना, बच्चों को धमकाने आदि कई ²श्य फिल्माए गए।

chat bot
आपका साथी