विहिप के जिला मंत्री ने पदयात्रा को मांगी सुरक्षा

विहिप के जिला महामंत्री पप्पन राणा 14 फरवरी को पुरामहादेव मंदिर से अयोध्या के लिए पदयात्रा शुरू करेंगे। इसके लिए डीजीपी को पत्र लिख पदयात्रा के दौरान पुलिस सुरक्षा की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jan 2020 07:24 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 07:24 PM (IST)
विहिप के जिला मंत्री ने पदयात्रा को मांगी सुरक्षा
विहिप के जिला मंत्री ने पदयात्रा को मांगी सुरक्षा

जागरण न्यूज नेटवर्क, बागपत: विहिप के जिला महामंत्री पप्पन राणा 14 फरवरी को पुरामहादेव मंदिर से अयोध्या के लिए पदयात्रा शुरू करेंगे। इसके लिए डीजीपी को पत्र लिखकर उन्होंने पदयात्रा के दौरान पुलिस सुरक्षा की मांग की है।

पप्पन राणा ने दाहा गांव में अपने आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि उन्होंने तीन सितंबर 2018 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व विहिप के स्थापना दिवस पर संकल्प लिया था कि जब तक अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि का मामला सुप्रीम कोर्ट में निस्तारित नहीं होगा, तब तक वह अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। नौ नवंबर को मामले का निस्तारण हो गया, इसलिए वह अब 14 फरवरी को पुरामहादेव मंदिर से अयोध्या के लिए पदयात्रा करेंगे। इसकी अनुमति के लिए डीजीपी को पत्र भेजा गया है, जिसमें बताया कि बागपत, मेरठ, हापुड़, रामपुर, बरेली, लखनऊ पदयात्रा करते हुए अयोध्या पहुंचेंगे। वहां सरयू नदी में स्नान कर भगवान राम के दर्शन कर वापस लौटेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रविद्र जैन, कार्याध्यक्ष राजवीर सिंह तोमर, सहमंत्री मनोज पंवार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी