बदरखा के स्कूल में लगाई आग, रिकार्ड जला

कस्बे के बदरखा रोड पर स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में असामाजिक तत्वों ने ताला तोड़कर पाठ्य पुस्तकों व स्कूल के रिकॉर्ड में आग लगा दी। विद्यालय में काफी पुस्तकें एवं रिकार्ड जलकर राख हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 11:10 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 06:29 AM (IST)
बदरखा के स्कूल में लगाई आग, रिकार्ड जला
बदरखा के स्कूल में लगाई आग, रिकार्ड जला

बागपत, जेएनएन। कस्बे के बदरखा रोड पर स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में असामाजिक तत्वों ने ताला तोड़कर पाठ्य पुस्तकों व स्कूल के रिकॉर्ड में आग लगा दी। आग से विद्यालय में काफी पुस्तकें एवं रिकार्ड जलकर राख हो गया। कितनी ही पुस्तकों को चोरी भी कर लिया गया है। प्रधानाध्यापक संजीव कुमार ने थाने पर तहरीर दी कि रविवार को विद्यालय का पाठन समय पूर्ण होने के बाद अध्यापक ताला लगा कर चले गए थे। सोमवार को उन्होंने आकर देखा तो रिकॉर्ड रूम का ताला टूटा हुआ था और पाठ्य पुस्तकें व रिकॉर्ड जला पड़ा था। कुछ पाठ्य पुस्तकें जलने से बच गई। एसओ चितवन कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी