सलमान खान और अरविंद केजरीवाल देशद्रोही : स्वामी ओम

बिग बॉस-शो का चर्चित चेहरा रह चुके स्वामी ओम ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान और अरविंद केजरीवाल को देशद्रोही तथा दाउद को बिग बॉस का फाइनेंसर बताया।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Fri, 05 May 2017 10:06 PM (IST) Updated:Fri, 05 May 2017 10:42 PM (IST)
सलमान खान और अरविंद केजरीवाल देशद्रोही : स्वामी ओम
सलमान खान और अरविंद केजरीवाल देशद्रोही : स्वामी ओम

बागपत (जेएनएन)। बिग बॉस-शो का चर्चित चेहरा रह चुके स्वामी ओम आज नौजवान इंकलाब पार्टी के बैनर तले पाकिस्तान का पुतला फूंकने बागपत पहुंचे। यहां उन्होंने बॉलीवुड स्टार सलमान खान को और अरविंद केजरीवाल को देशद्रोही तक कह डाला। उनकी मानना है कि दाउद ही बिग बॉस का फाइनेंसर (बिग बास) है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या के छह साधुओं पर मंदिर की सेवादार मां-बेटी से सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा

अपनी बात को मजबूती देते हुए स्वामी ओम ने कहा कि सलमान अपनी कमाई का हिस्सा माफिया डान को देते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी उन्होंने देशद्रोही करार दिया और कहा कि केजरीवाल को अमेरिका में भेज देना चाहिए। स्वामी ओम ने पत्रकार वार्ता में दाउद इब्राहिम को ही बिग बॉस का फाइनेंसर बताया और कहा कि सलमान खान से झगड़ा होने के नाते कार्यक्रम से उन्हें मिलने वाला करीब छह करोड़ रुपया नहीं दिया गया। 

chat bot
आपका साथी