दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर 60 की स्पीड से अधिक नहीं दौड़ पाएगी कार

तृतीय सड़क सुरक्षा समिति की आयोजित बैठक में जनपद के 18 मार्गों पर वाहनों की गति निर्धारित करने का फैसला किया गया। इनमें ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे को छोड़ दिया गया है। उक्त मार्गो पर वाहनों की अधिकतम गति 60 किलोमीटर प्रति घंटा रखा जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jun 2020 09:58 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 06:11 AM (IST)
दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर 60 की स्पीड 
से अधिक नहीं दौड़ पाएगी कार
दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर 60 की स्पीड से अधिक नहीं दौड़ पाएगी कार

जागरण न्यूज नेटवर्क बागपत: तृतीय सड़क सुरक्षा समिति की आयोजित बैठक में जनपद के 18 मार्गों पर वाहनों की गति सीमा निर्धारित करने का निर्णय लिया गया। इनमें ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे को छोड़ दिया गया है। नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्र में एसपी वाहनों की गति सीमा निर्धारित करेंगे।

डीएम शकुंतला गौतम ने कहा कि जनपद से गुजरने वाले दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे, मेरठ-बागपत मार्ग व मेरठ-बड़ौत मार्ग पर मोटर साइकिल के लिए अधिकतम गति 40 किमी/घंटा, नौ सीट वाले यात्री वाहन, कार, जीप आदि के लिए अधिकतम स्पीड 60 किमी/घंटा तथा 10 सीट से अधिक की क्षमता के यात्री वाहन या बस, मिनी बस की अधिकतम स्पीड 50 किमी/घंटा होगी। इनके अलावा माल वाहन की स्पीड 50किमी/घंटा रखने का निर्णय लिया गया। इनके साथ ही बड़ौत-अमीनगर सराय मार्ग, मुजफ्फरनगर-बड़ौत मार्ग, बागपत-मुरादनगर मार्ग, बंथला-ढिकौली मार्ग, डौला-हिसावदा-बुढसैनी-पुरा महादेव मार्ग, नैथला मोड़ से राजपुर खामपुर होते हुए बड़ौत-कोताना-जागोस मार्ग, धौली प्याऊ-चमरावल सिघावली पावर हाउस बुढसैनी मार्ग, बड़ौत-टांडा मार्ग, टांडा-रमाला मार्ग, बरनावा-दाहा मार्ग, बड़ौत-कोताना मार्ग, छपरौली से किशनपुर बराल, गांगनौली, दोघट, पुसार होते हुए बरनावा जाने वाले मार्ग, पुसार-बरनावा मार्ग से रंछाड़ होते हुए बिनौली से कैड़वा मार्ग, नंगला ककौर, छपरौली, हेवा लूम्ब मार्ग व बालैनी-पुरा महादेव मंदिर-बिनौली मार्ग पर मोटर साइकिल हेतु अधिकतम गति 40 किमी/ घंटा, कार व जीप के लिए 50 किमी/घंटा व 10 सीट से अधिक क्षमता के वाहन की स्पीड 40 किमी/घंटा निर्धारित की गई है। इस मौके पर एआरटीओ सुभाष राजपूत आदि अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी