सड़क हादसे में महिला की मौत

नैथला-खामपुर मार्ग पर नैथला मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे बाइक के पास खड़ी महिला को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई तथा बच्ची बाल-बाल बची।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 11:28 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:14 AM (IST)
सड़क हादसे में महिला की मौत
सड़क हादसे में महिला की मौत

बागपत, जेएनएन। नैथला-खामपुर मार्ग पर नैथला मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे बाइक के पास खड़ी महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी बच्ची बाल-बाल बच गई। इसके अलावा प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

लुहारी गांव निवासी आसू ने पुलिस को बताया कि बुधवार को वह अपनी पत्नी आशमा (27) और बेटी तमन्ना (4) के साथ लोनी से अपने घर बाइक से जा रहा था। नैथला मोड़ के पास पहुंचने पर वह अपनी बाइक को सड़क किनारे खड़ी करके खेत में लघुशंका करने चला गया था। पत्नी आशमा और बेटी तमन्ना बाइक के पास खड़ी थी, तभी किसी अज्ञात वाहन ने पत्नी आशमा को टक्कर मार दी। इसमें आशमा गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची बाल-बाल बच गई। घटना की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और आशमा को उसके साथ जिला अस्पताल लेकर पहुंची। चिकित्सकों ने आशमा को मृत घोषित कर दिया। आसू ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उधर, कोतवाली प्रभारी अरविद कुमार का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हादसा करने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है। उसके चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इसके अलावा शामली के लाक गांव निवासी सोमपाल ने बताया कि वह मवीकलां गांव में रिश्तेदारी में आया हुआ था। बुधवार को वापस अपने घर जा रहा था। दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास पहुंचने पर प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी, जिससे उसका पैर बस के टायर से कुचल गया। उसको सीएचसी में लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए मेरठ के हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी