ग्रामीणों ने की गांव में राशन वितरण की मांग

चौपडा महेशपुर गांव की महिलाएं व ग्रामीण शुक्रवार को कलक्ट्रेट पहुंचे और धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Sep 2019 09:45 PM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2019 09:45 PM (IST)
ग्रामीणों ने की गांव में राशन वितरण की मांग
ग्रामीणों ने की गांव में राशन वितरण की मांग

बागपत, जेएनएन। चौपड़ा महेशपुर गांव की महिलाएं व ग्रामीण शुक्रवार को कलक्ट्रेट पहुंचे और धरना दिया। ग्रामीणों ने बताया कि उनके राशन डीलर की छह माह पहले मौत हो गई थी। आपूर्ति विभाग ने राशन दूसरे गांव की दुकान से वितरित कराना शुरू कर दिया। राशन डीलर की पत्नी ने दुकान अपने नाम कराने के लिए विभाग में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन उसकी किसी ने भी नहीं सुनी। दूसरे गांव से राशन वितरण में समस्या आ रही है। ग्रामीणों व राशन डीलर की पत्नी ने डीएम को ज्ञापन देकर गांव में ही राशन वितरण शुरू कराने की मांग की। आशीष त्यागी, रोशन, सुनील त्यागी प्रधान, अंजू, कविता, संगीता, राजबीरी, ईश्वर प्रधान, सुदेश, रितू, अनिता, सुमन, रोशनी, बिरेश त्यागी, मुनेश त्यागी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी