दशलक्षण पर्व के समापन पर निकाली गई रथ यात्राएं, उमड़े श्रद्धालु

श्री दिगंबर जैन समाज समिति के तत्वावधान में जैन धर्म के दशलक्षण पर्व के समापन पर मंगलवार को भव्य पालकी यात्रा निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 11:32 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 11:32 PM (IST)
दशलक्षण पर्व के समापन पर निकाली गई रथ यात्राएं, उमड़े श्रद्धालु
दशलक्षण पर्व के समापन पर निकाली गई रथ यात्राएं, उमड़े श्रद्धालु

जेएनएन, बागपत। श्री दिगंबर जैन समाज समिति के तत्वावधान में जैन धर्म के दशलक्षण पर्व के समापन पर मंगलवार को भव्य पालकी यात्रा निकाली गई।

भगवान पा‌र्श्वनाथ की पालकी यात्रा नगर के बड़ा जैन मंदिर से प्रारंभ होकर हाथीखाना, गांधी चौक, लोहिया बाजार, नेहरु मूर्ति से होते हुए दिगम्बर जैन अतिथि भवन पहुंची। पालकी में भगवान पा‌र्श्वनाथ को विराजमान करके जैन श्रद्धालु झूमते हुए निकले। पीले वस्त्र धारण किए हुए श्रद्धालुओं और बैंडबाजों की भक्ति धुनों से वातावरण भक्तिमय हो गया। संतोष ज्वैलर्स के अलावा जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर धर्मलाभ उठाया। पालकी को लेकर चलने का सौभाग्य सौरभ जैन, सचिन जैन भारती, शुभम जैन, टीसी जैन, आदिश जैन, विक्की जैन को मिला। सौधर्म इंद्र नमैन जैन रहे। अतिथि भवन पहुंचकर पंडित डा. श्रेयांश जैन के निर्देशन में पहले भगवान पा‌र्श्वनाथ का अभिषेक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इस दौरान नवीन जैन, सुनील जैन, नरेश जैन, आलोक जैन, प्रभात कुमार जैन, विनोद जैन, अजय जैन, विवेक जैन, अतुल जैन, आनन्द जैन, मनीष जैन, प्रवीण जैन, अनुराग जैन आदि श्रद्धालु मौजूद रहे। उधर, छपरौली में भगवान श्रीजी की रथ एवं गज यात्रा बैंडबाजों के साथ धूमधाम से निकाली। रथ-गज यात्रा में बैंडबाजों के अलावा धार्मिंक व देशभक्ति की सुंदर झांकियां भी शामिल रही। रथ-गज यात्रा का मार्ग में विभिन्न स्थानों पर फूलों की वर्षा से स्वागत हुआ। श्री 1008 पा‌र्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सुबह विधि विधान के साथ पांडुक शिला पर 1008 कलशों द्वारा भगवान श्री जी का अभिषेक किया गया। रथ-गज यात्रा में भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। रथ यात्रा श्री 1008 पा‌र्श्वनाथ दिगंबर जैन धर्मशाला में विधि विधान से रथ यात्रा का समापन हुआ। इस शोभायात्रा में सौधर्म इन्द्र संदीप जैन, कुबेर जिनेंद्र जैन, सारथी भूनेंद्र जैन, सनत कुमार प्रदुम्न जैन, ईसान इंद्र मोहित जैन बने। यात्रा में राजेश जैन, अजय जैन, महेश जैन, गौरव जैन व अंकुर जैन आदि मौजूद रहे। उधर, बिनौली में श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर के तत्वाधान में मंगलवार को श्रद्धालुओं ने भगवान पा‌र्श्वनाथ की स्वर्णिम रथयात्रा भजन मंडली के साथ धूमधाम से निकाली। श्रीजी को रथ में लेकर बैठने का सौभाग्य फूलचंद जैन व अवनीश जैन को मिला। सारथी नेमचंद जैन, सौधर्म इंद्र पवन जैन, ईशान इंद्र राज जैन व कुबेर प्रवीण जैन बने। रथयात्रा मंदिर से शुरू होकर मेन बाजार से होकर बस स्टैंड पर बनी पांडुकशिला स्थल पहुंची, जहां पर जैन समाज के लोगों ने भक्तिभाव के साथ पूजा-अर्चना कर भगवान का अभिषेक किया। सुधांशू जैन, प्रवीण जैन, उपेंद्र प्रधान, महेशचंद जैन, फूलचंद जैन, नरेंद्र जैन, प्रवीण जैन, सुरेंद्र जैन, टीनू जैन, नरेशचंद जैन, आदीश, प्रमोद, नवीन जैन, नीटू जैन, पीयूष जैन, पारस जैन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी