सिनौली के ग्रामीणों को चार माह से नहीं मिला राशन

बड़ौत: सिनौली गांव में राशन वितरण में अनियमितता से आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसील में प्रदर्शन किया और ए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 11:58 PM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 11:58 PM (IST)
सिनौली के ग्रामीणों को चार माह से नहीं मिला राशन
सिनौली के ग्रामीणों को चार माह से नहीं मिला राशन

बड़ौत: सिनौली गांव में राशन वितरण में अनियमितता से आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसील में प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन देकर राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

गुरुवार को तहसील पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि नवंबर माह से डीलर ने उन्हें राशन का वितरण नहीं किया है, जिसके संबंध में कई बार आपूर्ति निरीक्षक सहित प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। वहीं राशन डीलर अधिकारियों तक रिश्वत पहुंचाने का रोब गालिब करता है। आरोप लगाया कि बार माह से राशन वितरण न होने की शिकायत को अधिकारी संज्ञान में नहीं ले रहे। चेतावनी दी कि यदि इस बार उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह डीएम को प्रकरण से अवगत कराएंगे। प्रदर्शन करने वालों में गीता, नौशाद, शकीला, नसीम, कविता, इरशाद, सुमन, ओमप्रकाश, फारुख अली, कय्यूम, सुऐब, नीरज, विपिन, सतेंद्र, अमित, इनाम, शौकत आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी