प्रधानाचार्यों ने डीआइओएस दफ्तर पर दिया धरना

उप्र प्रधानाचार्य परिषद के तत्वावधान में प्रधानाचार्यों ने विभिन्न मांगों पर डीआइओएस दफ्तर पर प्रदर्शन कर धरना दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Nov 2019 11:47 PM (IST) Updated:Thu, 07 Nov 2019 06:26 AM (IST)
प्रधानाचार्यों ने डीआइओएस दफ्तर पर दिया धरना
प्रधानाचार्यों ने डीआइओएस दफ्तर पर दिया धरना

बागपत जेएनएन। उप्र प्रधानाचार्य परिषद के तत्वावधान में प्रधानाचार्यों ने विभिन्न मांगों पर डीआइओएस दफ्तर पर प्रदर्शन कर धरना दिया। प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्र सिंह तालियान, संगठन मंत्री डा. सतेंद्र सिंह और कोषाध्यक्ष कूष्णपाल सिंह समेत तमाम वक्ताओं ने कहा कि सरकार से सभी 21 मांगों को मनवाकर रहेंगे। प्रधानाचार्यों का उत्पीड़न सहन नहीं होगा। दोपहर बाद डीआइओएस को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें कक्षा नौ एवं 11 के पंजीकरण शुल्क का 50 फीसद पैसा विद्यालयों को देने, अद्यतन कार्यरत प्रधानाचार्यों की सेवाएं विनियमित करने, वेतन विसंगतियों को दूर करने, स्ववित्तपोषित विद्यालयों को अनुदान पर लेने की मांग की।

कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को शुल्क नहीं लेने से विद्यालयों का विकास थम गया है, लिहाजा सरकार इसकी भरपाई करे। केंद्र की भांति प्रधानाचार्यों को भी चिकित्सा भत्ता देने, विद्यालयों को फ्री बिजली देने, प्रधानाचार्यों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 साल करने तथा साल 2005 के बाद नियुक्त प्रधानाचार्यों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने की मांग की है। डीइआइओएस ब्रजेंद्र कुमार ने उनकी मांग शासन तक पहुंचाने और लंबित समस्याओं का निराकरण कराने का भरोसा दिया। इस दौरान प्रधानाचार्य परिषद के कोषाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, महामंत्री भरत सिंह तोमर, प्रधानाचार्य ओमबीर तोमर, स्वराज सिंह दुहूण, योगेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी