कोरोना काल में पुलिस भर रही महकमे का खजाना

जान जोखिम में डालकर खाकीधारी रखवाले जनता को कोरोना वायरस से बचाने में लगे हैं। इस संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं वहीं पुलिस नियमों की अनदेखी करने वालों पर शिकंजा कसकर महकमे का खजाना भर रही है। करीब चार माह में 5181 लोगों के चालान कर पुलिस 11.12 लाख का जुर्माना वसूल चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 11:37 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 06:11 AM (IST)
कोरोना काल में पुलिस भर रही महकमे का खजाना
कोरोना काल में पुलिस भर रही महकमे का खजाना

बागपत, जेएनएन। जान जोखिम में डालकर खाकीधारी रखवाले जनता को कोरोना वायरस से बचाने में लगे हैं। इस संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं, वहीं, पुलिस नियमों की अनदेखी करने वालों पर शिकंजा कसकर महकमे का खजाना भर रही है। करीब चार माह में 5,181 लोगों के चालान कर पुलिस 11.12 लाख का जुर्माना वसूल चुकी है।

कोविड-19 की वजह से 25 मार्च से लॉकडाउन व्यवस्था लागू हुई थी। डीएम और एसपी ने गांव, कस्बा व शहर में भ्रमण कर सभी से अपने मकान में शारीरिक दूरी बनाकर रहने की अपील शुरू कर दी थी। साथ ही जरूरी कार्य से ही मास्क लगाकर बाहर जाने की सलाह दी थी। एक जून से अनलॉक की व्यवस्था लागू हो गई थी। शर्तों के आधार पर दुकानें खुलने की अनुमति दे दी गई।

हालत है कि ज्यादातर लोग नियमों का पालन कर रहे है, लेकिन कुछ लोग अंजाने में तथा कुछ जान-बूझकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस शिकंजा कस रही है। पुलिस रिकार्ड के मुताबिक 25 मार्च से 31 जुलाई तक 5181 लोगों के चालान कर 11,12,500 रुपये का जुर्माना वसूला। सबसे ज्यादा बगैर मास्क के घूमने पर 4467 लोगों का चालान कर 9,64,100 रुपये का शमन शुल्क वसूला। दोपहिया वाहनों पर दूसरी सवारी बैठी मिलने पर 658 लोगों के चालान कर 1,38,900 रुपये शमन शुल्क वसूला। रात्रि क‌र्फ्यू की अनदेखी करने पर 56 लोगों के चालान किए तथा 9,500 रुपये जुर्माना वसूला।

---

100 से 500 रुपये तक

वसूला जाता है जुर्माना

पुलिस के मुताबिक बगैर मास्क के घूमने या अन्य नियम तोड़ने पर पहली बार चालान कर 100 रुपये, दूसरी बार 200 रुपये तथा तीसरी बार 500 रुपये का जुर्माना वसूला जाता है।

---

251 मुकदमे दर्ज, 328 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने धारा 144 सीआरपीसी व कोविड-19 की गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर 251 मुकदमे 1480 लोगों के विरुद्ध दर्ज किए गए हैं। इनमें से 328 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

नियम तोड़ने वालों पर की जाती है कार्रवाई : एएसपी

एएसपी अनित कुमार का कहना है कि कोविड-19 की गाइड लाइन से जनता को जागरूक किया जा रहा है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है।

chat bot
आपका साथी