वायु व ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले 34 वाहनों का चालान

यातायात माह के तहत यमुना इंटर कालेज में 1800 विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया। एआरटीओ (प्रवर्तन) सुभाष राजपूत व सीओ दिलीप ¨सह ने कार्यशाला में बच्चों से कहा कि सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 10:29 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 10:29 PM (IST)
वायु व ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले 34 वाहनों का चालान
वायु व ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले 34 वाहनों का चालान

बागपत: यातायात माह के तहत यमुना इंटर कालेज में 1800 विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया। एआरटीओ (प्रवर्तन) सुभाष राजपूत व सीओ दिलीप ¨सह ने कार्यशाला में बच्चों से कहा कि सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। उनको पंफलेट वितरित किये गये। बच्चों को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई गई। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों व पैदल चलने वालों को राष्ट्र वंदना चौक पर गोष्ठी कर यातायात के नियमों व संकेतों की जानकारी दी। यातायात नियमों संबंधी पंफलेट दिए गए। पुलिस ने अभियान चलाकर नियमों का पालन न करने वाले 91 वाहन चालकों के चालान कर 10,200 रुपये शमन शुल्क वसूला। विशेष अभियान के तहत वायु व ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले 34 वाहनों का चालान किया गया। बताया गया कि ड्राइ¨वग लाइसेंस के बगैर कोई भी वाहन न चलाये, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने, तेज गति से वाहन न चलाए, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट अवश्य लगाये। गलत दिशा से ओवरटेक न करें। शराब पीकर वाहन न चलाए, यातायात संकेतों का पालन करें। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। वाहनों में हूटर, सायरन, शीशों पर काली फिल्म न लगाए।

chat bot
आपका साथी