हाईवे पर धरना जारी, कल होने वाली महापंचायत की तैयारी

दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर किसानों का धरना 24वें दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 11:57 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 11:57 PM (IST)
हाईवे पर धरना जारी, कल होने  
वाली महापंचायत की तैयारी
हाईवे पर धरना जारी, कल होने वाली महापंचायत की तैयारी

जेएनएन, बागपत : दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर किसानों का धरना 24वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को धरने में 13 जनवरी को होने वाली महापंचायत की रणनीति बनाते हुए गांव-गांव जनसंपर्क कर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जुटाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए टोलियों का गठन किया गया, जो गांव-गांव जाकर जनसंपर्क करेंगी। धरने में मंगलवार को रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के शिरकत करने की भी घोषणा की गई। सभा में एक असामाजिक व्यक्ति ने माइक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहने शुरू किए, तो इसको लेकर हंगामा हो गया। धरनारत किसानों ने इसका विरोध किया और माइक छीनकर उक्त युवक को धरने से भगाया। अधिकारियों से वार्ता विफल

सोमवार शाम धरनास्थल पर एडीएम अमित कुमार, एएसपी मनीष मिश्र, सीओ आलोक कुमार और एसडीएम दुर्गेंश कुमार मिश्र पहुंचे। यहां किसानों से उनकी वार्ता विफल हो गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने सर्दी बढ़ने का हवाला देकर किसानों से धरना उठाने का अनुरोध किया। किसान प्रतिनिधियों में बलजोर सिंह और चौधरी ब्रजपाल सिंह ने इस बाबत 13 जनवरी को होने वाली महापंचायत में निर्णय लेने की बात कही। ब्राह्मण महासभा की बैठक में समाज को जोड़ने पर जोर

बड़ौत: अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की बैठक में समाज की एकजुटता पर बल दिया गया।

महासभा के नगराध्यक्ष रविद्र भारद्वाज पट्टी मेहर स्थित आवास पर आयोजित बैठक में महासभा प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन शर्मा, प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार को ब्राह्मण समाज के उत्थान के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए। इसी बात को गंभीरता से लेते हुए समाज के 2.51 लाख हस्ताक्षरों वाला ज्ञापन राज्यपाल को देने का फैसला लिया गया। विजयपाल शर्मा की अध्यक्षता व डाक्टर नीरज कौशिक के संचालन में हुई बैठक में अनिल वत्स, संजय शर्मा, सत्यवीर शर्मा, कुलदीप भारद्वाज अमित वत्स डाक्टर रमेश वशिष्ठ, कमरपाल शर्मा, योगेंद्र भारद्वाज, देवेंद्र शर्मा, आशू भारद्वाज, वेदप्रकाश शर्मा, राकेश शर्मा, राजकुमार शर्मा, प्रेम वशिष्ठ आदि रहे।

chat bot
आपका साथी