आपके स्वागत के बोर्ड पर नपे पंचायत सचिव, नोटिस जारी

ग्राम पंचायत लुहारा आपका स्वागत करती है.. का बोर्ड लगवाना पंचायत सचिव को महंगा पड़ने लगा है। डीपीआरओ ने पंचायत सचिव को नोटिस थमाकर जवाब मांगा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 08:30 PM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 08:30 PM (IST)
आपके स्वागत के बोर्ड पर नपे पंचायत सचिव, नोटिस जारी
आपके स्वागत के बोर्ड पर नपे पंचायत सचिव, नोटिस जारी

बागपत, जेएनएन। ग्राम पंचायत लुहारा आपका स्वागत करती है.. का बोर्ड लगवाना पंचायत सचिव को महंगा पड़ने लगा है। डीपीआरओ ने पंचायत सचिव को नोटिस थमाकर बोर्ड लगाने को वित्तीय अनियमितता मान स्पष्टीकरण तलब किया है।

डीपीआरओ बनवारी सिंह ने पंचायत सचिव को भेजे नोटिस में कहा कि बुढ़सैनी जाते समय उनकी नजर लुहारा में लगे बोर्ड पर गई, जिस पर लिखा था कि ग्राम पंचायत लुहारा आपका स्वागत करती है। बोर्ड लगाना जनहित का काम नहीं है। सरकारी खजाने को बोर्ड पर खर्च करना वित्तीय अनियमितता है। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर पंचायत राज अधिनियम 1947 में उल्लेखित धाराओं के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। वहीं डीपीआरओ ने कहा कि बागपत में 40 से ज्यादा ग्राम पंचायतों में स्वागत बोर्ड लगे हैं। कहीं बोर्ड लगाने पर लाख रुपये तो कहीं 1.80 लाख रुपये ग्राम पंचायतों के खातों से खर्च किया गया है। लेकिन अब पंचायत सचिवों तथा प्रधानों से खर्च की वसूली की जाएगी। अब बिना गांवों के रहेंगे

तीन पंचायत सचिव

डीपीआरओ बनवारी सिंह ने बताया कि काम नहीं करने पर पंचायत सचिव प्रेम कुमार को ग्राम ढिकौली, पंचायत सचिव केके तोमर को ग्राम अहैडा और पंचायत सचिव सचिन को ग्राम बिजवाड़ा से हटाए गए हैं। इन्हें कोई दूसरे गांव नहीं दिए गए हैं।

लोन जमा, फिर भी बकाया दर्शाने का आरोप, गुहार

संवाद सहयोगी, बड़ौत : दो बैंकों से लिये लोन जमा करने के बावजूद बकाया धनराशि दर्शाते हुए भूमि कुर्क करने की तैयारी करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित किसान ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और न्याय की गुहार लगाई। एसडीएम ने निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

सोमवार को तहसील पहुंचे तमेलागढ़ी के बुजुर्ग किसान महावीर सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी राजबाला ने कृषि भूमि पर केनरा बैंक दाहा व उप्र सहकारी बैंक बड़ौत से ऋण लिया था। लोन की पूरी धनराशि मय ब्याज 441000 द्वारा जमा करा दी गई, लेकिन बैंक अधिकारी ऋण बकाया दर्शाते हुए उसकी भूमि कुर्की की कार्रवाई की तैयारी में हैं। किसान ने उसने एसडीएम से प्रकरण की जांच कर न्याय संगत कार्रवाई की गुहार लगाई। एसडीएम सुभाष सिंह का कहना है कि मामले में संबंधित बैंक अधिकारियों से वार्ता कर नियमानुसार कार्रवाई कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी