जर्जर भवन की मरम्मत कराने की मांग

विद्युत मजदूर पंचायत संगठन ने एक्सईएन प्रथम कार्यालय के जर्जर भवन के मरम्मतीकरण कराने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 10:27 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 10:27 PM (IST)
जर्जर भवन की मरम्मत कराने की मांग
जर्जर भवन की मरम्मत कराने की मांग

बागपत, जेएनएन। विद्युत मजदूर पंचायत संगठन ने एक्सईएन प्रथम कार्यालय के जर्जर भवन के मरम्मतीकरण की मांग की और इस संबंध में ज्ञापन एक्सईएन प्रथम को सौंपा।

बुधवार को कार्यालय परिसर में आयोजित बैठक में संगठन के अध्यक्ष मनोहर सिंह ने कहा कि एक्सईएन कार्यालय का भवन काफी समय से जर्जर हालत में है, जो कभी भी गिर सकता है। इस संबंध में कई बार अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, मगर कोई सुनवाई नहीं की जा रही। जर्जर भवन में कर्मचारी हमेशा मौत के साए में काम करने को मजबूर हैं। चेतावनी दी की यदि जल्द भवन के मरम्मत का कार्य शुरू नहीं कराया गया तो कर्मचारी कार्यालय परिसर में धरना शुरू कर देंगे। बैठक के बाद एक्सईएन को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में आरिफ चौहान, अमित, धर्मपाल, सन्नी, सुनील, प्रमोद आदि शामिल रहे। इस संबंध में एक्सईएन प्रथम गोपाल सिंह ने कहा कि उच्चाधिकारियों को इस बाबत पत्र लिखा जा चुका है। ऊपर से आदेश होते ही मरम्मतीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी