400 लोगों को जिला पंचायत से एनओसी जारी

गुड फ्राइडे का अवकाश होने के बावजूद जिला पंचायत में नो ड्यूज सर्टिफिकेट लेने को भीड़ लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 09:54 PM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 09:54 PM (IST)
400 लोगों को जिला पंचायत से एनओसी जारी
400 लोगों को जिला पंचायत से एनओसी जारी

बागपत, जेएनएन। गुड फ्राइडे का अवकाश होने के बावजूद जिला पंचायत में नो ड्यूज सर्टिफिकेट लेने को लोगों की भीड़ उमड़ी रही।

हर कोई पहले नो ड्यूज सर्टिफिकेट लेने को उतावला दिखा। भीड़ उमड़ने से जिला पंचायत कर्मियों को भी पसीना आता रहा। जिला पंचायत के प्रशासनिक अधिकारी सुभाष तोमर ने बताया कि 400 लोगों को नो ड्यूज सर्टिफिकेट दिए गए। अब तक कुल 2900 लोगों को नो ड्यूज सर्टिफिकेट जारी किए जा चुके हैं।

एक नो ड्यूज सर्टिफिकेट देने के लिए 270 रुपये फीस वसूली जा रही है। किसी पर जिला पंचायत का बकाया है तो वसूलने के बाद ही नो ड्यूज सर्टिफिकेट दिए जाते हैं। पंचायत चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र के साथ ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के नो ड्यूज सर्टिफिकेट लगाना अनिवार्य होता है। पंचायत सचिवों की हड़ताल से हजारों लोग हलकान

पंचायत सचिवों के हड़ताल कर विकास भवन पर धरना देने से 244 गांवों के सैकड़ों ग्रामीण नो ड्यूज सर्टिफिकेट नहीं मिलने से हलकान रहे। बागपत और खेकड़ा समेत समेत सभी ब्लाक मुख्यालयों पर ग्रामीण दिनभर पंचायत सचिवों के आने का इंतजार करते रहे लेकिन पंचायत सचिवों के नहीं आने से लोगों को मायूस होकर लौटना पडा। बता दें कि ग्राम पंचायतों की नो ड्यूज सर्टिफिकेट जारी करने का काम पंचायत सचिव करते हैं। ग्रामीणों में आक्रोश है। एसडीएम व सीओ ने दिखे अति संवेदनशील बूथ

एसडीएम अजय कुमार व सीओ एमएस रावत ने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के कोतवाली के संवेदन व अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। लहचौड़ा, भैड़ापुर, फुलैरा व भागौट में बने बूथों को देखा। इसके बाद पुलिस बल के साथ गांव में फ्लैग मार्च निकाला। ग्रामीणों से बातचीत करते हुए चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने की अपील की। कोई असामाजिक तत्व आचार संहिता का उल्लंघन या चुनाव प्रभावित करने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी