बागपत से निजामुद्दीन गए लोग पुलिस के रडार पर

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज गए बागपत के पांच लोग पुलिस के रडार पर आ गए है। इनमें से चार लोगों को पुलिस ने ट्रेस कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2020 09:01 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 09:01 PM (IST)
बागपत से निजामुद्दीन गए लोग पुलिस के रडार पर
बागपत से निजामुद्दीन गए लोग पुलिस के रडार पर

जागरण न्यूज नेटवर्क, बागपत : डीजीपी ने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में गए सूबे के लोगों की सूची जारी की है। पुलिस के रडार पर निजामुद्दीन गए बागपत के चार लोग भी आ गए हैं। पुलिस ने इनमें से तीन को ट्रेस कर लिया है। तीनों दिल्ली में ही हैं। चौथे व्यक्ति की तलाश जारी है। वहीं सूची से अलग एक अन्य युवक का पता चला है, जो निजामुद्दीन गया था। इस युवक का अस्पताल में चेकअप कराया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को घर पर ही क्वारंटाइन किया है।

निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात में गए लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने से देश में हड़कंप मच गया है। डीजीपी कार्यालय से जारी सूची में निजामुद्दीन गए सूबे के 157 लोगों के नाम हैं। इनमें बागपत के चार नाम भी शामिल हैं। एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव का कहना है सूची में शामिल रटौल निवासी बाबर व शाहिद और अशरफाबाद थल निवासी शमीम फिलहाल दिल्ली में ही हैं। जीशान नाम के व्यक्ति का पता नहीं चल सका है। पुलिस को जानकारी मिली है कि नगर के पूर्व सभासद नन्हें का भतीजा कुरैशियान मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय वसीम पुत्र अब्दुल कय्यमू तीन दिन पहले ही निजामुद्दीन मरकज से बागपत लौटा है। हालांकि डीजीपी की सूची में वसीम का नाम नहीं है। पुलिस ने मंगलवार को दोपहर में सीएचसी में वसीम का चेकअप कराया। चिकित्सकों ने जांच के बाद वसीम को घर पर ही क्वारंटाइन कर दिया है।

chat bot
आपका साथी