नेता जी सुभाषचंद बोस की जयंती धूमधाम से मनाई

जिलेभर में गुरूवार को आजाद हिद फोज के संस्थापक सुभाषचंद बोस की जयंती मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 12:24 AM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 12:24 AM (IST)
नेता जी सुभाषचंद बोस की जयंती धूमधाम से मनाई
नेता जी सुभाषचंद बोस की जयंती धूमधाम से मनाई

बागपत, जेएनएन। जिलेभर में गुरुवार को आजाद हिद फौज के संस्थापक नेता जी सुभाषचंद बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। स्कूल, कॉलेजों में और सामाजिक संगठनों ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जीवन पर प्रकाश डाला गया। सभी से उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज में सुभाष चंद बोस की जयंती मनाई। पुष्पार्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। देश की आजादी में उनके अतुलनीय योगदान पर अपने विचार रखे। प्राचार्य डॉ. अनिल चौहान, डॉ. विद्योत्तमा ने उपलब्धियां बताई। डॉ. बबली चौहान, डॉ. अरविद वर्मा, डॉ. सुनील चौहान, डॉ. पूनम चौहान, डॉ. प्रदीप ढाका, अनिल शर्मा, डॉ. सुरेश, जगत, डॉ. कुलदीप त्यागी, डॉ. तरूण का सहयोग रहा। एनएस पब्लिक स्कूल काठा में जयंती मनाई गई। प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। प्रबंधक आनंद चौधरी, प्रदीप कुमार, श्यामरत्न, संजीव त्यागी, पंकज शर्मा, श्याम शुक्ला, अरशद सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे। नेहरू युवा केंद्र की ओर से जयंती मनाई गई। राजकीय कन्य इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. प्रीति शर्मा, अजय, गुलफाम का सहयोग रहा। रालोद कार्यालय पर सुभाषचंद बोस की जयंती मनाई। ओमवीर ढाका, कलीम, अनिरूद्ध, धर्मपाल, अनिल कश्यप, मुन्ना खान, गंगाराम मौजूद रहे। जिला बार एसोसिएशन सभागार में जयंती पर सुभाषचंद बोस को पुष्पार्पित किए। अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह तोमर, महामंत्री आजाद धामा, पूर्व अध्यक्ष जयवीर सिंह तोमर, चमन लाल, देवेंद्र आर्य, नरेंद्र कश्यप, नरेंद्र पंवार, गजेंद्र सिंह, नवीन ढाका, सागर तोमर सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे। अग्रवाल मंडी टटीरी के महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल में जयंती मनाई गई। प्रधानाचार्य सविता ने जीवन पर प्रकाश डाला। एक लव्य पब्लिक स्कूल निबाली, सरस्वती शिशु मंदिर टटीरी में भी सुभाषचंद बोस की जयंती मनाई। प्रधानाचार्य उपेंद्र दत्त शर्मा ने बच्चों को सुभाषचंद बोस के जीवन पर प्रकाश। बागपत ग्लोबल कॉलेज गौरीपुर मीतली में भी नेता जी की जयंती मनाई गई। प्रबंधक प्रदीप चौहान, रिपुदमन सिंह, वीरेंद्र प्रधान, डॉ. मनीष आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी