युवा पहुंचे मतदाता सूची में नाम शामिल कराने

जासं,बागपत: रविवार को जिले की बागपत, बड़ौत व छपरौली विधानसभा क्षेत्रों में युवाओं को मतदाता

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 11:10 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 11:10 PM (IST)
युवा पहुंचे मतदाता सूची  में नाम शामिल कराने
युवा पहुंचे मतदाता सूची में नाम शामिल कराने

जासं,बागपत: रविवार को जिले की बागपत, बड़ौत व छपरौली विधानसभा क्षेत्रों में युवाओं को मतदाता बनाने को विशेष अभियान सभी मतदान केन्द्रों पर चला। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य के लिए विशेष अभियान में बूथ लेवल आफिसर व पदाभिहित अधिकारी अपने-अपने मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहे। यमुना इंटर कालेज पर एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मलित करने के लिए पहुंचे। युवाओं ने प्रारूप छह भरकर निवास के साक्ष्य सहित बीएलओ को दिया। इसके अलावा मतदाता सूची में नाम अपमार्जित कराने, शुद्धीकरण व स्थान परिवर्तन कराने को भी मतदाता केन्द्रों पर पहुंचे।

बूथों पर नहीं पहुंचे बीएलओ, लोगों ने किया प्रदर्शन

बड़ौत : शहर के वार्ड नंबर सात स्थित लक्ष्मी बाई प्राइमरी पाठशाला में बूथ नंबर 123 पर बीएलओ संदीप नहीं पहुंचे, जिसके अपनी वोट बनवाने के लिए पहुंचे लोगों को मायूस लौटना पड़ा। इससे आक्रोशित वार्ड वार्डवासियों ने सभासद डा. इरफान मलिक के नेतृत्व में बूथ पर प्रदर्शन किया। डॉ. इरफान मालिक ने तहसीलदार को बीएलओ के न पहुंचने और दूसरी बीएलओ सरिता के ठीक प्रकार से कार्य न करने की सूचना दी। इसके अलावा बूथ संख्या 122 पर उपस्थित बीएलओ सरिता वोट के फार्म भरवाने में असमर्थ दिखाई दीं। लोगों के मांगने पर भी अभिस्वीकृति/रसीद नहीं दी गई। डा. इरफान मलिक ने बताया कि सामाजिक संस्था खिदमत सोसायटी के सहयोग से शहर की अलग-अलग बस्तियों में जाकर लोगों को वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में हारुन मलिक, अजीत कुमार, बिलाल अल्वी, सपन जैन, हाफिज, फैमुदीन, शरीफ कुरैशी, समीर हसन, आरिफ कुरैशी, अमित, प्रदीप आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी