युवा पहलवान की गोलियों से भूनकर हत्या

चांदीनगर (बागपत) : ढिकौली गांव में युवा पहलवान की घर में ही गोलियों से भूनकर हत्या कर दी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Aug 2018 10:57 PM (IST) Updated:Mon, 13 Aug 2018 10:57 PM (IST)
युवा पहलवान की गोलियों से भूनकर हत्या
युवा पहलवान की गोलियों से भूनकर हत्या

चांदीनगर (बागपत) : ढिकौली गांव में युवा पहलवान की घर में ही गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। घटनास्थल से चार खोखे बरामद हुए हैं।

थाना क्षेत्र के ढिकौली गांव निवासी किसान वीरपाल ढाका का बड़ा पुत्र विजय ढाका एयरफोर्स में है, जो चेन्नई में तैनात है। मां उसी के पास रहती हैं। दूसरा पुत्र अजय ढाका बड़ौत के एक अखाड़े में रहकर कुश्ती के दांव-पेच सीखता था और बड़ौत के एक कालेज में स्नातक का छात्र था। पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह अजय चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रधान राजेश देवी से प्रार्थना पत्र पर हस्ताक्षर कराने गांव में आया और यहां से घर आ गया। थोड़ी देर बाद ही ग्रामीणों को घर में गोली चलने की आवाज सुनाई दी। बदमाशों के जाने के बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। उस समय अजय जमीन पर पड़ा था। उसको चार-पांच गोली मारी गई थीं। बताया जाता है कि अजय के घर पर पहुंचने के बाद छह युवक वहां पर पहुंचे थे। उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। अजय ने जान बचाने के लिए भागने का भी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुआ। उन लोगों ने उसकी हत्या कर दी।

सूचना पर चांदीनगर इंस्पेक्टर राजेश भारती मय फोर्स पहुंचे। एसपी जयप्रकाश और एएसपी राजेश कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। ग्राम प्रधानपति जयकुमार की तहरीर पर अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज की गई हे। इंस्पेक्टर का कहना है कि प्रथम दृष्टया हत्या रंजिशन लग रही है। इसमें नजदीकी भी शामिल हो सकते हैं। जल्द ही राजफाश कर दिया जाएगा। पहले एक साथ खाया अनार, फिर की हत्या

घर में अनार के छिलके पड़े हुए मिले। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपितों ने अजय के साथ अनार खाए थे। इसी दौरान हुई कहासुनी के बाद अजय पर गोलियां बरसाई गई। हत्या में महिला भी हो सकती है शामिल

गांव में चर्चा है कि एक महिला अजय की हत्या में शामिल रही है। हालांकि खुलकर कोई कुछ नहीं बोल रहा है। इसकी पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही होगी। अजय ने मेरठ यूनिवर्सिटी में हुई प्रतियोगिता में जीता था गोल्ड

अजय के साथियों ने बताया कि उसको बचपन से ही कुश्ती का शौक था। पिछले दिनों मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में कुश्ती प्रतियोगिता हुई थी। उसमें अजय ने गोल्ड मेडल जीता था।

chat bot
आपका साथी