किसानों की सुविधा को खुले दस और रजिस्ट्रेशन काउंटर

जागरण संवाददाता, बागपत: 'दैनिक जागरण' में 31 जनवरी को 'अनाप-शनाप बकाया, किसानों का हंग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Jan 2019 10:46 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jan 2019 10:46 PM (IST)
किसानों की सुविधा को खुले दस और रजिस्ट्रेशन काउंटर
किसानों की सुविधा को खुले दस और रजिस्ट्रेशन काउंटर

जागरण संवाददाता, बागपत:

'दैनिक जागरण' में 31 जनवरी को 'अनाप-शनाप बकाया, किसानों का हंगामा' शीर्षक से प्रमुखता से खबर छपने से ऊर्जा निगम में खलबली है। अधीक्षण अभियंता रामबीर ¨सह ने गुरुवार को बागपत व बड़ौत में विभागीय दफ्तरों में सरचार्ज समाधान योजना के तहत उपभोक्ता की सुविधा को खोले गए रजिस्ट्रेशन काउंटरों का निरीक्षण किया। अधीनस्थों को किसानों समेत सभी उपभोक्ताओं से अच्छा व्यवहार करने व समस्या निस्तारण करने का निर्देश दिया। अधीक्षण अभियंता ने कहा कि किसानों की सुविधा को बागपत में चार अतिरिक्त काउंटर, बड़ौत प्रथम खंड में तीन काउंटर और बड़ौत में तीन काउंटर खुलवाए गए हैं। इन काउंटरों के खुलने से सैकड़ों किसानों को काफी राहत मिली है, क्योंकि उन्हें सरचार्ज छूट का लाभ उठाने को रजिस्ट्रेशन कराने में आसानी होने लगी है। अब जिले में कुल 52 रजिस्ट्रेशन सेंटरों पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। एसई ने कहा कि अवर अभियंताओं, एसडीओ, एक्सईएन और लिपिकों को सख्ती से निर्देश दिया है कि किसानों के बकाया राशि का हिसाब-किताब सही लगाकर उन्हें संतुष्ट करने का काम करे। यदि किसी किसान के नलकूप का कैपेसिटर रिकार्ड में दर्ज है तो उन्हें किसी सूरत में परेशान न किया जाए।

हंगामा जैसी स्थिति

बेशक रजिस्ट्रेशन काउंटर ज्यादा खुल गए लेकिन अभी आला अफसर को अधिकारियों को विभागीय कर्मियों की मनमानी की तरफ ध्यान देने की भी जरुरत है। अनाप-शनाप बकाया तथा कैपेसिटर चार्ज की आड़ में उत्पीड़न का आरोप लगा किसानों ने हंगामा किया। धनौरा के पीतम ¨सह, अहैडा़ के मोहित, हिसावदा के कृष्णपाल और शोभापुर के संजय समेत अनेक किसानों ने बताया कि उनकी नलकूपों पर कैपेसिटर लगे हैं, लेकिन फिर भी दस-दस साल का कैपेसिटर चार्ज लगाकर भेजा गया है। एक्सईएन राजीव आर्य कहते हैं कि किसी किसान को परेशान नहीं किया जाता है।

15 फरवरी तक मिलेगा लाभ

बागपत: अधीक्षण अभियंता रामबीर ¨सह ने बताया कि सरचार्ज समाधान योजना का समय अब 31 जनवरी से बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर दिया गया। लिहाजा बकायेदार सरचार्ज की शत-प्रतिशत छूट का लाभ उठाने को ऊर्जा निगम के काउंटरों या जनसुविधा केंद्रों पर कुल बकाया का 30 फीसदी पैसा चुकाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बाकी 70 फीसदी बकाया 31 मार्च तक चुकाना होगा।

chat bot
आपका साथी