सज गया साज, मतदान होगा आज

विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र मेरठ खंड शिक्षक और स्नातक सीटों के लिए मंगलवार को मतदान है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 06:59 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 06:59 PM (IST)
सज गया साज, मतदान होगा आज
सज गया साज, मतदान होगा आज

बागपत, जेएनएन। विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र मेरठ खंड शिक्षक और स्नातक सीटों के लिए मंगलवार को बागपत में सात केंद्रों पर 21 बूथों पर मतदान कराने को पोलिग पार्टियां तथा पुलिस बल पहुंच गया है। कुल 13685 मतदाता सभी 45

उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे। शांतिपूर्ण मतदान को जिले को तीन जोन और सात सेक्टर बनाकर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

डीएम ने सोमवार दोपहर दो बजे कलक्ट्रेट परिसर से विधान परिषद शिक्षक सीट के लिए मतदान कराने को सात पोलिग पार्टी

तथा स्नातक सीट के लिए 14 पोलिग पार्टियों को मतपत्र के बंडल, मत पेटिकाएं, मेडिकल किट व अन्य चुनाव सामग्री देकर रवाना की। डीएम ने पीठासीन अधिकारियों, मतदान कर्मियों, माइक्रो आब्जर्वर, जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट को मतदान के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का ढंग से पालन करने का निर्देश दिया है।

तीन पोलिग पार्टियां रिजर्व में रहेंगी ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी सेवा ली जा सके। सभी बूथों फोटोग्राफी को कर्मचारी लगाए

हैं। पोलिग पार्टियों को रवाना करते वक्त सीडीओ अभिराम त्रिवेदी, एडीएम अमित कुमार सिंह, डीडीओ हुब लाल मौजूद रहे।

वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण व्यवस्था का जायजा लिया।

-----

इनकी किस्मत का करेंगे फैसला

-विधान परिषद की स्नातक सीट पर 11635 मतदाता अपनी वोट के दम पर 30 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने के

लिए अधिकृत हैं। शिक्षक सीट पर 2050 मतदाता अपनी वोट के दम पर 15 उम्मीदवारों की तकदीर लिखने को अधिकृत हैं।

-----

यहां होगा मतदान

-बागपत, पिलाना, खेकड़ा, बड़ौत, छपरौली और बिनौली ब्लाक तथा नगर पालिका परिषद बड़ौत में शिक्षक सीट के लिए एक-एक बूथ तथा स्नातक सीट के लिए दो-दो बूथ बनाए गए हैं।

-------

इन्हें दिखाकर करें मतदान

-फोटो युक्त पहचान पत्र नहीं होने पर आधार कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, राज्य या केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए सेवा पहचान पत्र, शैक्षिक संस्थाओं जिनमें संबंधित शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन नियोजित हो, द्वारा जारी सेवा पहचान पत्र, विश्वविद्यालय द्वारा जारी उपाधि-डिपलोमा का मूल प्रमाण पत्र तथा सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांग प्रमाण पत्र में किसी एक को दिखाकर मतदान कर सकेंगे।

----

कंट्रोल रूम

-कलक्ट्रेट में एआइजी स्टांप कार्यालय में बने कंट्रोल रूम का लैंडलाइन नंबर 0121-2221935 हैं।

chat bot
आपका साथी