क्षेत्र में मकर संक्रांति की धूम

बड़ौत (बागपत): मकर संक्रांति का पर्व क्षेत्र में पारंपरिक रूप से मनाया गया। संक्रांति पर्व मनात

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 06:59 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 06:59 PM (IST)
क्षेत्र में मकर संक्रांति की धूम
क्षेत्र में मकर संक्रांति की धूम

बड़ौत (बागपत): मकर संक्रांति का पर्व क्षेत्र में पारंपरिक रूप से मनाया गया।

संक्रांति पर्व मनाते हुए श्रद्धालुओं ने सोमवार को सुबह स्नान कर मंदिरों में पूजा अर्चना की और दान किया। इसी के साथ शुभ कार्यों के लिए मुहूर्त भी शुरू हो गया। लोगों ने गजक और तिल से बने लड्डू खरीदे और बांटकर खाए भी।

कस्बे में पंचवटी मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर, ठाकुरद्वारा मंदिर, पंचमुखी मंदिर, दुर्गा मंदिर सहित कई प्रमुख मंदिरों पर भारी भीड़ उमड़ी। सामाजिक संगठनों ने शिविर लगाकर प्रसाद में खिचड़ी बांटी। उधर, घरों में पूजा के बाद खिचड़ी पकाई गई। गुड़, तिल के लड्डू वितरित किए गए।

-------

धनु को छोड़ मकर राशि

में पहुंचे सूर्यदेव

पंचवटी मंदिर के पुजारी पंडित कुंदन भारद्वाज ने बताया कि पौष मास में जब सूर्य धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करता है, तब मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है

--------

बांटा खिचड़ी का प्रसाद

श्री साईं युवा सेवा समिति के तत्वावधान में शहर के पंचवटी मंदिर पर लगाए भंडारे का शुभारंभ नगर पालिका के चेयरमैन अमित राणा ने किया। यहां बड़ी संख्या में लोगों को खिचड़ी बांटी गई।

chat bot
आपका साथी