राष्ट्रीय लोक अदालत में 2466 वाद निस्तारित

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 2466 वादों का निस्तारण हुआ तथा 24036073 रुपये अर्थदंड व प्रतिकर के रूप में वसूले गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 11:38 PM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2020 06:12 AM (IST)
राष्ट्रीय लोक अदालत में 2466 वाद निस्तारित
राष्ट्रीय लोक अदालत में 2466 वाद निस्तारित

बागपत, जेएनएन। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 2466 वाद निस्तारित किए गए। 2,40,36,073 रुपये अर्थदंड और प्रतिकर के रूप में वसूले गए।

राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष संतोष राय ने सुबह 10.30 बजे दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राधिकरण के सचिव प्रेम प्रकाश जायसवाल ने बताया कि सुलह समझौते के आधार पर बैंक ऋण से 128 वाद निस्तारित करते हुए 1,94,39,778 रुपये ऋण वसूला गया। शमनीय आपराधिक और विद्युत वाद 865 निस्तारित करते हुए 1,17,760 रुपये अर्थदंड वसूला। मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं और बीमा दावे के प्रकरण 11 निस्तारित करते हुए 40,65,000 रुपये पीड़ित पक्ष को दिलाए गए। पारिवारिक वाद छह निस्तारित किए गए। राजस्व न्यायालयों एवं अन्य विभाग के 1,005 वाद निस्तारित हुए। मोबाइल, टेलीफोन और अन्य 394 वाद निस्तारित हुए। इस मौके पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अवध बिहारी सिंह, एडीजे एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, एडीजे आबिद शमीम, शैलजा राठी, चंचल, रुपाली सक्सेना, सीजेएम मिताली गोविद राव व अन्य न्यायिक मजिस्ट्रेट निशांत मान, किरण गौड़, शारिब अली, शोभित बंसल सहित समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी