सराहनीय कार्य के लिए प्रदीप के सिर सजा चांदी का मुकुट

जैन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज वार्षिकोत्सव में आचार्य ने पुस्तकालय का उद्घाटन कर छात्राओं को समर्पित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 11:39 PM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 11:39 PM (IST)
सराहनीय कार्य के लिए प्रदीप के सिर सजा चांदी का मुकुट
सराहनीय कार्य के लिए प्रदीप के सिर सजा चांदी का मुकुट

खेकड़ा (बागपत) : जैन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज वार्षिकोत्सव में आचार्य ने पुस्तकालय का उद्घाटन कर छात्राओं को समर्पित किया।

समारोह का शुभारंभ हीरालाल ने दीप जलाकर तथा रतनचंद जैन ने प्रभु का चित्र अनावरण कर किया। मुख्य अतिथि सीसीएसयू की प्रति कुलपति वाई विमला ने कहा कि चंद दिनों के भीतर ही जैन डिग्री कॉलेज ने अपनी पहचान बनाई है। विशिष्ट अतिथि विधायक योगेश धामा ने छात्राओं को बेहतर शिक्षा पाकर क्षेत्र का नाम रोशन करने को प्रेरित किया। पालिका चेयरपर्सन संगीता धामा ने कहा कि आज की बेटियां बेटों से कम नहीं हैं। पहले बेटियों को बेहतर शिक्षा के लिए दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब अपने घर पर मिल रही बेहतर शिक्षा का लाभ उठाकर आगे बढ़ने की अपील की। आचार्य ज्ञान सागर महाराज ने पुस्कालय का उद्घाटन कर छात्राओं के अधिक ज्ञान के लिए अपनी तरफ से बेहतर पुस्तकें दी। उन्होंने कहा कि आधुनिकता की दौड़ में बच्चे संस्कारहीन होते जा रहे हैं। शिक्षण संस्थाओं में किताबी ज्ञान बांटा जा रहा है संस्कार नहीं। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों को शिक्षा संग संस्कार देने की प्रेरणा दी। समाज के लिए बेहतर कार्य करने पर आचार्य के आदेशानुसार प्रदीप जैन को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया। समिति अध्यक्ष नरेशचंद जैन, प्रबंधक राहुल जैन, कोषाध्यक्ष अंकुश जैन, सुमेरचंद जैन, अनिल जैन, शशिभूषण जैन, नितिन जैन, जितेंद्र जैन, जनेश्वर दयाल जैन, अजेश जैन आदि समेत समाज के लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी