एसडीएम को बंटवारे के केस त्वरित निपटाने के निर्देश

संवाद सहयोगी, खेकड़ा (बागपत): शनिवार को डिप्टी कमिश्नर रामनारायण ¨सह धामा कार्यक्रम के म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 10:59 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 10:59 PM (IST)
एसडीएम को बंटवारे के केस त्वरित निपटाने के निर्देश
एसडीएम को बंटवारे के केस त्वरित निपटाने के निर्देश

संवाद सहयोगी, खेकड़ा (बागपत): शनिवार को डिप्टी कमिश्नर रामनारायण ¨सह धामा कार्यक्रम के मद्देनजर निरीक्षण को तहसील पहुंचे। अभिलेखों की जांच कर बड़े बकायेदार के बारे में जाना। अभिलेख पूरा नहीं मिलने पर अधीनस्थों को फटकार लगाई। साथ ही रोजाना अभिलेखों को पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने एसडीएम कोर्ट के पें¨डग केस की जानकारी मिली। भाईचारा बंटवारा विवाद के 93 केस मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए एसडीएम पुलकित गर्ग को एक ही सुनवाई पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। कमिश्नर के आने की सूचना मिलते ही धरने पर बैठे पालिका ठेका कर्मचारी तहसील पर पहुंच गये। डिप्टी कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर बकाया मानदेय भुगतान के साथ ईओ निहारिका चौहान का स्थानांतरण करने की भी मांग की। धामा ने कर्मचारियों जल्द मानदेय दिलाने का आश्वासन दिया। स्थानांतरण की मांग पर अधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन दिया।

रेलवे रोड पर जाम में फंसा डिप्टी कमिश्नर का काफिला

खेकड़ा: तहसील निरीक्षण के बाद नगर की बदहाल व्यवस्था देखने डिप्टी कमिश्नर कस्बे में पहुंचे तो उनकी गाड़ी बाजार चौकी व रेलवे रोड पर जाम में फंस गई। साथ चल रहे एसडीएम व तहसीलदार के गार्डों ने जाम खुलवाकर आवागमन सुचारु कराया।

काफिला आगे बढ़ा तो बाजार पुलिस चौकी के पास बैंक के सामने खड़ी लावारिस कार के कारण करीब दो मिनट तक जाम में फंसा रहा। चौकी इंचार्ज राजेश गिरी ने वाहन हटवाकर काफिले को निकलवाया। दोपहर में स्कूली वाहनों के रेलवे रोड पर फंसने के कारण फिर से काफिला जाम में फंस गया। एसडीएम का कहना है कि जाम की समस्या से निदान को जल्द व्यवस्था की जाएगी।

chat bot
आपका साथी