आइजी ने बागपत पहुंच परखी चुनाव की तैयारियां

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मेरठ आईजी रामकुमार ने मंगलवार को बागपत पहुंचकर मतदान केंद्र व अर्धसैनिक बल के ठहरने की व्यवस्था देखी और पुलिस अफसरों की तैयारियों की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 10:16 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 10:16 PM (IST)
आइजी ने बागपत पहुंच परखी चुनाव की तैयारियां
आइजी ने बागपत पहुंच परखी चुनाव की तैयारियां

जासं, बागपत: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मेरठ आइजी रामकुमार ने मंगलवार को बागपत पहुंचकर मतदान केंद्र व अर्धसैनिक बल के ठहरने की व्यवस्था देखी और पुलिस अफसरों की तैयारियों की समीक्षा की। आइजी ने कस्बा अमीनगर सराय के वेदांतिक इंटरनेशनल स्कूल, इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बागपत के स्यादवाद इंस्टीट्यूट व गोल्डन गेटवे पब्लिक स्कूल में मतदान केंद्र व अर्धसैनिक बलों के रुकने की व्यवस्था देखी। इस दौरान एसपी शैलेश कुमार पांडेय व अन्य पुलिस अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव में कोई भी गड़बड़ी न कर पाए। आदर्श आचार संहिता का पालन कराया जाए। कहां पर कितनी फोर्स रहेंगी, इसके बारे में भी जानकारी दी। एएसपी रणविजय सिंह का कहना है कि आईजी ने निरीक्षण के दौरान निरोधात्मक कार्रवाई और अधिक करने के निर्देश दिए है।

chat bot
आपका साथी