आबकारी टीम की गाड़ी पलटी, इंस्पेक्टर समेत कई चोटिल

जागरण संवाददाता,बागपत : दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर डीएम आवास के निकट ट्रैक्टर की टक्कर से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 11:06 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 11:06 PM (IST)
आबकारी टीम की गाड़ी पलटी, इंस्पेक्टर समेत कई चोटिल
आबकारी टीम की गाड़ी पलटी, इंस्पेक्टर समेत कई चोटिल

जागरण संवाददाता,बागपत : दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर डीएम आवास के निकट ट्रैक्टर की टक्कर से आबकारी टीम की गाड़ी पलट गई। इसमें इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए। उधर आरोपित चालक अपने ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया।

शुक्रवार की देर रात आबकारी निरीक्षक प्रेम ¨सह, प्रधान सिपाही महावीर ¨सह, कांस्टेबल अर¨वद कुमार, महेंद्र कुमार, जितेंद्र नागर व शहनवाज चौधरी के साथ सरकारी बोलेरो गाड़ी से अवैध मदिरा की गाड़ी की सूचना पर कोताना गांव में गए थे। शनिवार तड़के वापस बागपत लौट रहे थे। जैसे ही 5.45 बजे जिलाधिकारी आवास के सामने गाड़ी पहुंची तो बागपत की ओर से तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। उन लोगों ने किसी तरह गाड़ी से आबकारी टीम के सदस्यों को निकाला। हादसे में गाड़ी चालक सिपाही अर¨वद कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ तथा अन्य को मामूली चोट लगी। सिपाही अर¨वद का हॉस्पिटल में इलाज हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। इंस्पेक्टर प्रेम ¨सह की तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कोतवाली पर मुकदमा दर्ज हुआ। उधर कोतवाल शिव प्रकाश ¨सह का कहना है कि ट्रैक्टर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी