अवैध पशु कटान का फिर राजफाश, तीन पकड़े

पुराना कस्बा में एक बार फिर पशु कटान का राजफाश हुआ है पुलिस ने छापामारी कर पशु कटान करते तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनके तीन साथी भागने में कामयाब हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 11:35 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 06:09 AM (IST)
अवैध पशु कटान का फिर  राजफाश, तीन पकड़े
अवैध पशु कटान का फिर राजफाश, तीन पकड़े

बागपत जेएनएन। पुराना कस्बा में एक बार फिर पशु कटान का राजफाश हुआ है।

कोतवाली पुलिस ने पुराना कस्बा के कुरैशियान मोहल्ले में मुखबिर की सूचना पर मंगलवार शाम करीब तीन बजे अब्दुल सत्तार के खाली प्लाट में छापेमारी की। वहां पर मवेशियों का कटान किया जा रहा था। पुलिस को देख भगदड़ मच गई। पुलिस ने वहां तीन लोगों को पकड़ लिया। कस्बा चौकी इंचार्ज मेघराज सिंह के मुताबिक पकड़े गए आरोपित छोटे पुत्र मंगता निवासी काठा, मन्नान पुत्र अब्दुल सत्तार व आसिफ पुत्र शकील निवासीगण मोहल्ला कुरैशियान हैं। उनके साथी सलमान पुत्र इनाम, वहाब पुत्र यामीन और आसिफ पुत्र इसाक निवासीगण मोहल्ला कुरैशियान भाग गए। मौके से पांच कटरों के अवशेष, करीब पांच कुंतल प्रदूषित मीट, एक पिकअप गाड़ी, दो नशे के इंजेक्शन, पांच सीरिज तथा कटान के उपकरण आदि सामान मिला है।

चौकी प्रभारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि मवेशियों को बेहोश कर उनका कटान करते थे। बाद में मीट को सप्लाई कर देते थे।

दो मवेशियों की बची जान

पुलिस की छापामारी होने से एक कटरे और एक कटिया की जान बच गई है। पुलिस ने उनको कब्जे में ले लिया है।

chat bot
आपका साथी