गुर्जर समाज के लोग कुरीतियां खत्म करने को जाएंगे घर-घर

गुर्जर महासभा की बैठक में घर-घर जाकर समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने का निर्णय लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 11:51 PM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 06:09 AM (IST)
गुर्जर समाज के लोग कुरीतियां खत्म करने को जाएंगे घर-घर
गुर्जर समाज के लोग कुरीतियां खत्म करने को जाएंगे घर-घर

बागपत, जेएनएन। गुर्जर महासभा की बैठक में घर-घर जाकर समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने का निर्णय लिया गया। यही नहीं, समाज के महापुरुषों की जयंती भी ऐतिहासिक रूप से मनाने का निर्णय लिया गया।

गुर्जर भवन में रविवार को गुर्जर महासभा की बैठक हुई। अध्यक्षता कर रहे करतार पहलवान ने बताया कि समाज का 1857 की क्रांति का इतिहास समाज के युवाओं के बीच रखा जाएगा। सम्राट मिहिर भोज से लेकर निबाली गांव के शहीद गुलाब सिंह गुर्जर और नौरोजपुर गुर्जर गांव के शहीद अचल सिंह गुर्जर की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। उनकी जीवनगाथाओं को लिखेंगे। हर व्यक्ति तक इतिहास पहुंचाया जाएगा। मनुपाल गुर्जर के बेटे की शादी में डीजे, आतिशबाजी, फिजूल खर्ची पर प्रतिबंध लगाने की सराहना की गई। प्रमोद धामा, गजेंद्र बली, कृष्णपाल प्रधानाचार्य, देवेंद्र, श्योराज रामपाल, बिल्लू प्रधन, धर्मपाल, तेजपाल, सतीश, जयकरण, सुबोध, विकास, सतीशपाल, योगेश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी